Bikers terror in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र के अग्रवाल फार्म सेक्टर-5 और 6 में बाइक सवार लुटेरों ने दो दिन में दो महिलाओं को निशाना बनाया. दोनों वारदातें सोमवार और मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे हुई हैं. पर्स छीनने के दौरान एक महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. दोनों घटनाओं के संबंध में शिप्रापथ थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं.पुलिस को संदेह है कि दोनों वारदातों को एक ही बदमाश ने अंजाम दिया है.
पहली घटना: सेक्टर-6 में हाथ का पंजा टूटा
पहली घटना मंगलवार शाम को सरोज सिंह नाम की महिला के साथ एसएफएस सेक्टर-6 में पार्क के पास बाजार से घर लौटते वक्त घटित हुई थीं. उसके कंधे पर पर्स टांगा हुआ था. इसी दौरान, पीछे से आए एक बाइक सवार ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया. इस झटके से सरोज सिंह सड़क पर गिर गईं. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया जिसपर बाइक की तेज रफ्तार कर बदमाश भागने में कामयाब रहा. इसके बाद वह किसी तरह उठकर घर पहुंचीं, जिसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जांच में पता चला कि उनके हाथ के पंजे में फ्रैक्चर आया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दूसरी घटना: सेक्टर-5 में भी पर्स लूटा
सोमवार शाम को भी इसी तरह की घटना हुई. एसएफएस सेक्टर-5 में कौशल्या देवी के साथ भी उसी समय (शाम करीब 7:45 बजे) लूटपाट हुई.वह भी बाजार से घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाश ने उनका पर्स छीन लिया। पर्स में मोबाइल और नकदी थी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: गूगल मैप पर भरोसा करना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में एक ही परिवार के बहे 9 लोग, 1 की मौत