विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में बाइकर्स का आतंक, दो महिलाओं को बनाया निशाना, CCTV में कैद वारदात

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया. एक लूट में एक महिला के हाथ में फ्रैक्चर तक आ गया.

Rajasthan: जयपुर में बाइकर्स का आतंक, दो महिलाओं को बनाया निशाना, CCTV में कैद वारदात
महिला से पर्स छीनकर बदमाश फरार

Bikers terror in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र के अग्रवाल फार्म सेक्टर-5 और 6 में बाइक सवार लुटेरों ने दो दिन में दो महिलाओं को निशाना बनाया. दोनों वारदातें सोमवार और मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे हुई हैं. पर्स छीनने के दौरान एक महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. दोनों घटनाओं के संबंध में शिप्रापथ थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं.पुलिस को संदेह है कि दोनों वारदातों को एक ही बदमाश ने अंजाम दिया है.

पहली घटना: सेक्टर-6 में हाथ का पंजा टूटा

पहली घटना मंगलवार शाम को सरोज सिंह नाम की महिला के साथ एसएफएस सेक्टर-6 में पार्क के पास बाजार से घर लौटते वक्त घटित हुई थीं. उसके कंधे पर पर्स टांगा हुआ था. इसी दौरान, पीछे से आए एक बाइक सवार ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया. इस झटके से सरोज सिंह सड़क पर गिर गईं. जिसके बाद उन्होंने  शोर मचाया जिसपर  बाइक की तेज रफ्तार कर बदमाश भागने में कामयाब रहा. इसके बाद वह किसी तरह उठकर घर पहुंचीं, जिसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जांच में पता चला कि उनके हाथ के पंजे में फ्रैक्चर आया है.  यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

दूसरी घटना: सेक्टर-5 में भी पर्स लूटा

सोमवार शाम को भी इसी तरह की घटना हुई. एसएफएस सेक्टर-5 में कौशल्या देवी के साथ भी उसी समय (शाम करीब 7:45 बजे) लूटपाट हुई.वह भी बाजार से घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाश ने उनका पर्स छीन लिया। पर्स में मोबाइल और नकदी थी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों वारदातों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: गूगल मैप पर भरोसा करना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में एक ही परिवार के बहे 9 लोग, 1 की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close