Rajasthan: पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति, धारदार हथियार से रेत डाला था प्रेमी का गला; मिली उम्रकैद

Rajasthan news: आरोपी करण सिंह पंजाबी की शादी 2012 में हुई थी. शादी के पांच साल बाद, यानी 2017 में, उसकी पत्नी की दोस्ती दिल्ली के रहने वाले योगेश से हुई, जो जल्द ही अवैध संबंधों में बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Jaipur Crime News: राजस्थान में पत्नी के प्रेमी की निर्मम हत्या पर मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने टिप्पणी की है. 7 साल तक चली सुनवाई के बाद मामले में जज ने अपराधी पर सख्त टिप्पणी की है, जज ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को  उम्रकैद की सजा सुनाई है साथ ही कहा कि तलाक ले सकते थे हत्या क्यों की.

 पति ने रेता पत्नी के प्रेमी का गला

जयपुर लोक अभियोजक मुकेश जोशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो द्वितीय की एससी-एसटी मामलों की विशेष अदालत ने पति को पत्नी के अवैध संबंधों के चलते उसके प्रेमी की हत्या करने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सज़ा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 55 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

प्रेमी योगेश से बदला लेने की ठानी

अभियोजक ने आगे बताया कि आरोपी करण सिंह पंजाबी की शादी 2012 में हुई थी. शादी के पांच साल बाद, यानी 2017 में, उसकी पत्नी की दोस्ती दिल्ली के रहने वाले योगेश से हुई, जो जल्द ही अवैध संबंधों में बदल गई. जब करण सिंह को इस बात का पता चला, तो उसने योगेश से बदला लेने की ठान ली.

जयपुर मेट्रो द्वितीय की एससी-एसटी मामलों की विशेष अदालत

 बेटी  के जन्मदिन पर पिता बना था हत्यारा

20 दिसंबर, 2021 को योगेश जयपुर में करण सिंह के परिवार से मिलने का दावा करके घर से निकला था. उस दिन करण सिंह की बेटी का जन्मदिन भी था. देर रात जब उसकी पत्नी योगेश से मिलने निकली, तो उसका पति भी उसके पीछे-पीछे चला गया. इसी बीच, 21 दिसंबर को उसने वीकेआई रोड के पास अपनी पत्नी के दलित प्रेमी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.

Advertisement

न्यायाधीश की सख्त टिप्पणी, तलाक लेते, हत्या क्यों?

इसी मामले में विशेष न्यायाधीश राजेंद्र सिंह ने फैसला सुनाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आरोपी और मृतक योगेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे, जिससे उनके बीच तनाव था. अदालत ने स्पष्ट किया कि आरोपी के पास अपनी पत्नी को तलाक देकर अलग रहने का कानूनी विकल्प था, लेकिन उसने कानूनी रास्ता चुनने के बजाय अपराध का रास्ता चुना और 21 दिसंबर 2021 को योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें;  Rajasthan: राजस्थान के विश्वविद्यालयों को राज्यपाल का दिवाली गिफ्ट, कोटा, जोधपुर समेत 7 यूनिवर्सिटी को मिले नए कुलपति

Advertisement
Topics mentioned in this article