
Rajasthan Universities News: दिवाली से पहले राजस्थान के विश्वविद्यालयों को राजस्थान सरकार की तरफ से तौहफा दिया है. प्रदेश के सात यूनिवर्सिटी को नए कुलपति मिले है जिसकी घोषणा राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को की. राज्यपाल बागडे ने इन सात विश्वविद्यालयों के लिए अलग- अलग आदेश जारी किया है. जिसमें 7 सात विश्वविद्यालयों में नए कुलगुरु (कुलपति) नियुक्तियों की सूचना दी गई है.
इन विश्विद्यालय को मिले कुलगुरु
आदेश के अनुसार, राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय कोटा में डॉ बिमला डूंकवाल, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में डॉ वीरेंद्र सिंह जेतावत, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में प्रो पुष्पेंद्र सिंह चौहान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में डॉ प्रताप सिंह, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रो पवन कुमार शर्मा को कुलगुरु नियुक्त किया है. वहीं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रो गोविंद सहाय शुक्ला, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में प्रो निमित रंजन चौधरी को कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है.
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे जी ने राज्य सरकार के परामर्श से आदेश जारी कर कृषि विश्वविद्यालय, कोटा में डॉ. बिमला डूंकवाल कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर में डॉ. वीरेंद्र सिंह जेतावत, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में प्रो. पुष्पेंद्र सिंह चौहान,
— Raj Bhavan Rajasthan (@RajBhavanJaipur) October 18, 2025
70 वर्ष की आयु पूरी होने तक नियुक्ति मान्य
इस नियुक्ति के तहत, कुलगुरुओं का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा उनकी 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (दोनों में से जो भी पहले होगा) के लिए मान्य रहेगा. इस नियुक्ति के बाद से
यह भी पढ़ें: Rajasthan: धनतेरस पर राजस्थान में कारोबारियों की 'चांदी', महंगाई के बावजूद ₹40,000 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल ने 72 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 718 करोड़ रुपये, अपने गांव में लोगों की सुनी समस्याएं