
Dhanteras 2025: राजस्थान सहित देशभर भर में दिवाली पर सजे बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. शहर में पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत के साथ ही बाजार सज-धज कर तैयार हो गए हैं. ऐसे में कल यानी धनतेरस पर लोगों ने दिल खोल कर शॉपिंग की. शनिवार को जयपुर के बाजारों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई जहां लोगों ने बर्तनों सहित अन्य उत्पादों की खरीदारी की.
सबसे व्यस्त दिनों में एक है धनतेरस
कारोबारियों का कहना है कि बिक्री के लिए यह साल के सबसे व्यस्त दिनों में से एक है. शनिवार को धनतेरस की वजह से बाजार में आभूषणों, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की अच्छी खासी बिक्री हुई. सुबह से ही खरीदार शोरूमों में उमड़ पड़े .
जयपुर में हुआ करीब 6000 करोड़ का कारोबार
राजस्थान व्यापार एवं उद्योग महासंघ (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर राज्य भर में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, 'अकेले जयपुर में ही 5,000-6,000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ.'

जयपुर के बाजारों में लगी भीड़
Photo Credit: PTI
चांदी के सिक्कों और मूर्तियों की रही ज्यादा मांग
एक जौहरी ने बताया कि आज यानी धनतेरस पर चांदी के सिक्कों और मूर्तियों की मांग ज्यादा रही जिसमें इस साल सजावटी चांदी के सामान काफी लोकप्रिय रहे. राजधानी जयपुर के साथ -साथ जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, उदयपुर और अन्य प्रमुख शहरों के बाजारों में दिन भर अच्छी-खासी खरीदारी देखी गई
GST दरों में कमी से बंपर हुई इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी
वही गहनों और बर्तनों के अलावा लोगों ने धनतेरस के दिन वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी भी जमकर की. केंद्र सरकार के जरिए दी गई जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ता बेहद खुश थे, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक बाजारों में भी जमकर खरीदारी हुई, लोगों ने दुपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की खरीदारी की. इसके कारण जयपुर के मंदिर मोती डूंगरी में बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदकर पारंपरिक पूजा अनुष्ठान के लिए पहुंचे थे.
यातायात और सुरक्षा के किए कड़े प्रबंध
इसके अलावा शहर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है. विशेष रूप से जयपुर की 'परकोटा' (वॉल्ड सिटी) के बाजारों में शानदार रोशनी की की गई है. त्योहार को देखते हुए यातायात और सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में दीपावली पर 'ठंड' का डबल अटैक, सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन,पढ़ें IMD का नया अलर्ट