जयपुर: जमवाय माता मंदिर के पास हुई मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 20-30 लोगों के साथ किया था जानलेवा हमला

राजस्थान में जयपुर के जमवाय माता मंदिर के पास हुई हिंसक घटना में तोड़फोड़, अपहरण और मारपीट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध जमवाय माता मंदिर के पास हुई हिंसक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद की दुकान में तोड़फोड़, गेस्ट हाउस पर कब्जे की कोशिश और मैनेजर व ट्रस्टी के साथ मारपीट जैसी गंभीर घटनाओं के मुख्य आरोपी अमन चौधरी को झुंझुनू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.  

जानें क्या थी पूरी घटना

28 जून को गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में मंदिर के गेस्ट हाउस मैनेजर अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई. उनके मुताबिक, राजेश गढ़वाल, राकेश गढ़वाल, जगन गढ़वाल, प्रमोद गढ़वाल, अमन चौधरी और 20-30 अन्य लोगों ने गेस्ट हाउस की चाबी मांगकर उस पर कब्जा करने की धमकी दी.

जब अनिल और उनके साथी दीपक ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया. आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकाया कि “मंदिर हम गढ़वालों का है, तुम्हारा यहां कोई हक नहीं.” इसके बाद दोनों को अपहरण कर मंदिर परिसर के एक कमरे में बंद कर दिया गया, जहां उनकी बेरहमी से पिटाई की गई.  

पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा 

झुंझुनू के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. 7 जुलाई को गुढ़ागौड़जी पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी अमन चौधरी ग्राम कारी में छिपा है.

Advertisement

कांस्टेबल मनोज कुमार और सुनील कुमार की टीम ने तुरंत दबिश दी और उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में अमन की अपराध में संलिप्तता साबित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.  

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस सफल ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चम्पावत, थानाधिकारी राम मनोहर, कांस्टेबल सुनील कुमार, मनोज कुमार और देवेंद्र कुमार शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी अमन चौधरी, 19 वर्षीय जाट, गढ़वालों का बास, भोडकी का निवासी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून की रफ्तार में लगा थोड़ा ब्रेक! IMD ने 19 जिलों में जारी किया भारी बारिश का डबल अलर्ट