Rajasthan Looteri Dulhan News: राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के रेनवाल इलाके के भादवा गांव में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के एक युवक द्वारा दिल्ली-ग्वालियर से लाई गई युवती ने शादी के तुरंत बाद भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया.
शादी के एख दिन बाद ही भागने की फिराक में थी
सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही लड़की शादी के बाद दुल्हन बनकर ससुराल आई, उसी रात उसने वहां से भागने की योजना बनानी शुरू कर दी. करीब आधी रात को जब एक साथ कई गाड़ियां गांव में आईं, तो परिवार और गांव वालों का शक बढ़ गया. जिसके चलते उन्होंने दुल्हन पर नजर रखनी शुरू कर दी. जैसे ही वह ससुराल वालों को धोखा देकर भागने की कोशिश करती दिखी, गांव वाले तुरंत सतर्क हो गए और इलाके की घेराबंदी कर दी.
पकड़ने के चक्कर में बदमाशों, ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के बीच झड़प हो गई
इस बीच, गांव में आई दो गाड़ियों में सवार उसके गिरोह के सदस्य भी पकड़े गए. लेकिन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में बदमाशों , ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के बीच झड़प हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने गुस्से में गाड़ियों में तोड़फोड़ की. साथ ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
शादी के नाम पर लोगों को ठगने का करता है काम
सूचना मिलते ही रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गिरोह के कुछ सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है. फ़िलहाल, दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत या मामला दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन पुलिस जांच जारी है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह पूरा गिरोह शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता है. स्थानीय लोगों ने माँग की है कि ऐसे गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीण इस तरह की ठगी का शिकार न हों.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर भारी बारिश में खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं पर बरसाईं लाठियां, बचाने के लिए चिखती रही महिलाएं