जयपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लूट, नौकर ने 2 साथियों संग वारदात को दिया अंजाम; बदमाशों के हमले में महिला घायल

लूट की वारदात से पहले बदमाशों ने घर पर मौजूद महिला ज्योति अग्रवाल पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग बाहर थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान पुलिस (सांकेतिक फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को डेढ़ करोड़ रुपये की लूट की वारदात सामने आई है. लूट की इस वारदात को नौकर ने ही अपने दो साथियों के संग मिलकर अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों के हमले में एक महिला ज्योति अग्रवाहल घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर नॉर्थ जिला पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, डेढ़ करोड़ रुपये की लूट की वारदात विद्याधर थाना इलाके में हुई है. यहां पर अंबाबाड़ी स्थित सब्जी मंडी के पास चाकू की नोक पर डरा धमका कर बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया. लूट करने से पहले बदमाशों ने घर पर मौजूद ज्योति अग्रवाल पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. 

इसके अलावा बदमाशों ने ज्योति अग्रवाल को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग बाहर थे. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ घटना की पल-पल अपडेट ले रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- 

जयपुर में कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा, छेड़खानी का आरोप; देखें VIDEO

Rajasthan: पाक हसीना... रुपये की लालच, महाजन रेलवे स्टेशन का कर्मचारी पाकिस्तान को दे रहा था सेना की खुफिया जानकारी

Advertisement