विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

जयपुर में कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा, छेड़खानी का आरोप; देखें VIDEO

आरोप है कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों के साथ आए दिन बदसलूकी करता है और उन्हें फ्लैट और होटल चलने के लिए कहता. इसी को लेकर एसएनओ की महिला कर्मचारियों ने पिटाई कर दी.

जयपुर में कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा, छेड़खानी का आरोप; देखें VIDEO
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा

Rajasthan News: जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की महिला कर्मचारियों ने जमकर पिटाई कर दी. नर्सिंग ऑफिसर के पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. महिला कर्मचारियों का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर आए दिन उनके साथ छेड़खानी करता है. मामला सामने आने के बाद एसजीआई के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने जांच कमेटी गठित कर दी है. इसके साथ घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

महिला कर्मचारियों से करता बदसलूकी

जानकारी के मुताबिक, एसएनओ की पिटाई का वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. आरोप है कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों के साथ आए दिन बदसलूकी करता है, और उन्हें फ्लैट और होटल चलने के लिए कहता. एक महिला सुरक्षा कर्मी का कहना है कि वह शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता.

एसएनओ की इसी हरकत को लेकर महिला कर्मचारियों ने नाराज होकर जमकर पिटाई कर दी. सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई करते अस्पताल परिसर से बाहर ले आई और पार्किंग एरिया में जमकर पीटा. वीडियो में एक महिला सिक्योरिटी गार्ड भी एसएनओ को थप्पड़ मारती नजर आ रही है. 

तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

फिलहाल मामला सामने आने पर अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी और तीन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इसके अलावा पुलिस में भी एसएनओ के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 

हर्षा रिछारिया अश्लील... फेक वीडियो से हुईं परेशान, 55 नामों के खिलाफ दर्ज कराया FIR

VIDEO: अजमेर के ब्यावर में रेप-ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने पीटा, कोर्ट में बरसाए लात-घूंसे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close