विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

VIDEO: अजमेर के ब्यावर में रेप-ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने पीटा, कोर्ट में बरसाए लात-घूंसे

Rajasthan News: ब्यावर के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल कांड पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मंत्री अविनाश गहलोत ने इस केस में सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

VIDEO: अजमेर के ब्यावर में रेप-ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने पीटा, कोर्ट में बरसाए लात-घूंसे
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने पीटा

Rajasthan News: अजमेर संभाग के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल कांड का मुद्दा इस समय पूरे राजस्थान में गरमाया हुआ है. अब तक इस केस में 4 नाबालिग समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, इस केस में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी भी पुलिस की गिरफ्त में है. सोमवार को हकीम कुरैशी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने उसे 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट से बाहर निकलते समय गुस्साए वकीलों ने हकीम कुरैशी को पीटा दिया.

वकीलों का फूटा गुस्सा

ब्यावर के रेप और ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय हकीम कुरैशी पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान वकीलों ने हकीम कुरैशी पर थप्पड़, लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ वकील टेबल और कुर्सियों पर चढ़कर भी मास्टर माइंड कुरैशी की पिटाई करते दिखे. इस पर पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी. हकीम कुरैशी को वकीलों से बचाने के चक्कर में कुछ पुलिसकर्मी भी लड़खड़ाकर गिर पड़े. भारी हंगामे के बीच पुलिस किसी तरह आरोपी को सुरक्षित ले जाने में सफल रही. 

हकीम कुरैशी, रियान मंसूरी के साथ बिजयनगर के रेप और ब्लैकमेल कांड का मास्टरमाइंड है, वह पहले पार्षद भी रह चुका है. एक पीड़िता ने बताया कि हकीम लड़कियों को भगाने में मदद करता था.
Latest and Breaking News on NDTV

लड़कियों को करते थे टॉर्चर

ब्यावर रेप और ब्लैकमेल कांड की पीड़ित एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि गैंग के लड़के अपने जाल में फंसाने के लिए हर रोज नई-नई गाड़ियां लेकर आते थे. कभी कार, कभी बुलेट... अलग-अलग गाड़ियां होती थीं. जाल में फंसाने के बाद इस गैंग के लोग नाबालिग लड़कियों को बुरका पहनने के लिए टॉर्चर करते थे. मस्जिद में 5 नमाज अदा करने के लिए भी कहा. 

पीड़िता के मामा के मुताबिक, आरोपी उसकी बच्ची को रोजा रखने, इस्लाम कबूल करने के लिए कहते. लड़के बच्चियों का शोषण कर रहे थे और मारपीट करके धमकाते भी थे. हमारी बच्ची के हाथ पर कट के निशान हैं. पुलिस की मानें तो यह पूरा कांड एक सुनियोजित गैंग का हिस्सा है, जो लड़कियों को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा था.
 

यह भी पढे़ं- 10 लाख में दलित लड़की... 20 लाख में ब्राह्मण, पीड़ित छात्रा ने बताई ब्यावर रेप और ब्लैकमेल कांड की पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close