जयपुर में युवक को मिली लव मैरिज की सजा, ससुराल वालों ने पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में 21 जून को एक की हत्या ने सनसनी फैला दी थी. वहीं अब उसकी मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में लव मैरिज के बाद एक युवक की ससुराल वालों ने हत्या कर दी.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ इलाके में तीन दिन पहले शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. वहीं अब उस घटना में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने ही करवाई है.

जानकारी के अनुसार, युवक की मां पीड़िता रजनी देवी ने थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया कि उसका बेटा गोविंद कुछ समय पहले पायल सैनी नामक युवती से लव मैरिज कर चुका था. युवती के परिजन इस रिश्ते से नाराज थे और कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. 

युवक के सिर पर किया पत्थर से वार

दरअसल, 21 जून 2025 सुबह करीब 10 बजे जब गोविंद अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. इसी बीच आरोप है कि रास्ते में पायल के कुछ रिश्तेदारों ने उसे रोका और पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया.

इसके बाद खून से लथपथ गोविंद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सड़क किनारे पड़ा शव देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. खोर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Advertisement

ससुराल वालों पर युवकों को मारने का आरोप

गोविंद की मां रजनी देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पायल के परिवार वाले इस शादी से नाराज थे और कई बार गोविंद को जान से मारने की धमकी दे चुके थे. शिकायत में पायल के पिता हनुमान राम और भाई अजय सहित कुछ अन्य लोगों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है जो फिलहाल फरार हैं. कुछ संदिग्ध रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

प्यार से शादी तक का सफर

गोविंद पितालिया गांव में चाय की दुकान चलाता था. यहीं उसकी मुलाकात पायल से हुई जो पढ़ाई के लिए आया-जाया करती थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. परिवार की असहमति के बाद दोनों ने कोर्ट में शादी की. पायल ने कोर्ट में कहा था कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई जो अभी डेढ़ महीने की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: स्कूल लेक्चरर एवं प्रशिक्षक परीक्षा 2024 में अभ्यर्थियों में दिखी उत्साह की कमी, पहले दिन 90 हजार से ज्यादा छात्र नहीं हुए शामिल