Read more!

जैसलमेर हत्याकांड की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, प्रेम-प्रसंग का निकला मामला, आरोपी पहली बार हत्या के दिन मिला था मृतक से

राजस्थान के जैसलमेर हत्याकांड में चार दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. मृतक का नाम उगम सिंह था और आरोपी का नाम नत्थू है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Jaisalmer Massacre News: राजस्थान के जैसलमेर जिले की एक पहाड़ी पर चार दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिल था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. जिसका शव मिल उसका नाम उगम सिंह था और वह बीते रविवार शाम से ही लापता था. जिसके बाद उसके भाई  जगमालसिह ने पुलिस थाना सदर में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

रिपोर्ट में मृतक के भाई ने बताया कि  दिनांक 02.02.2025 की रात्रि को मेरे भाई की निर्मम तरीके से अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई है. उसके शरीर और सिर पर कई चोटो के निशान है. साथ ही उसका एक कान भी कटा हुआ है और जगह-जगह पर खून भी बिखरा हुआ है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. 

प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामला

एसपी सुधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उगम सिंह नाम के युवक की हत्या के संदर्भ में एक रिपोर्ट उनके भाई के द्वारा प्राप्त हुई थी. इस संदर्भ में हमने डीटेल इन्वेस्टिगेशन की, तकनीकी असूचना संकलन किया और सीसीटीवी फुटेज में भी एक संदिग्ध की फोटो हमारे पास में आई. परंतु जो विक्टिम था और जो अक्यूस्ड था उनकी आपस में पहले से जान पहचान नहीं थी.

Advertisement

आपस में जान पहचान नहीं थी इसलिए उसके तकनीकी में भी किसी प्रकार का इनपुट नहीं आया और विक्टिम और अक्यूस्ड पहली बार ही घटना के दिन मिले थे. इस घटना को अंजाम देने के पीछे जो मुख्य कारण था वो कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग का था. जो मुख्य अक्यूस्ड नत्थू पुत्र हेमाराम, जाति-ओढ़ है, जो कि पोहड़ा गाँव का रहने वाला है. इसका एक नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. जिसकी जानकारी विक्टिम उगम सिंह को हो गई थी. 

आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

एसपी सुधीर ने बताया कि इस जानकारी को छुपाने के लिए और बदनामी के डर से आवेश में आकर कहीं ना कहीं इस घटना को कारित किया गया. इस संदर्भ में डिटेल अनुसंधान हम लोग कर रहे हैं और सभी सबूतों को इकट्ठा कर के जो नए कानून हैं उसके तहत वीडियो साथ संकलन कर के अनुसंधान कर रहे हैं. साथ ही अभियुक्त नखतू ओढ़ को डिटेन कर पूछताछ की गई और अब उसे अरेस्ट कर लिया है.

मृतक और आरोपी घटना के दिन मिले पहली बार

एसपी ने आगे बताया कि हमारी टीम ने शव मिलने से लेकर अब तक दिन रात काम किया है. यह एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि अक्यूस्ड और विक्टिम दोनों कभी एक दूसरे को नहीं जानते थे तो किसी प्रकार का भी तकनीकी साक्ष्य हमारे पास में नहीं आ पाया. परंतु आसूचना संकलन से और डिटेल एनालिसिस से हमने इस घटना को खोला है.

इस घटना को अंजाम देने के बाद अक्यूज विक्टिम का मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल भी अपने साथ लेकर के गया है तो उसकी भी हम रिकवरी कर रहे हैं. वहीं अभियुक्त के साथ में और कौन-कौन लोग इन्वॉल्व हैं... उसके रिगार्डिंग भी हम उससे पूछताछ कर रहे है. 

मृतक की मोटरसाइकिल डिस्पोबल करने गया था आरोपी

एसपी ने बताया कि अक्यूज विक्टिम की मोटरसाइकिल डिस्पोबल करने के लिए ले के गया. उसी दौरान सीसीटीवी फुटेज के कैद हो आ गया. परंतु सीसीटीवी कैमरे के जो क्वालिटी थी वो अच्छी नहीं थी और पिक्चर क्लियर नहीं थी. इस पर हमने और सूचना संकल्प कर तकनीकी विश्लेषण किया जो कि

हम आपको अनुसंधान की गोपनीयता ग्रहित आपको बता नहीं सकते हैं. लेकिन इतना कहूंगा कि काफी अच्छा काम हमारी टीम ने किया है. स्पेशल सिटी सीओ रूप सिंह इंदा और हमारी डीएसटी टीम ने दिन-रात लग कर के 3 दिन के अधक प्रयास के बाद अभियुक्त को डिटेन कर गिरफ्तार किया है.

आरोपी सबूत मिटाने का कर रहा था प्रयास

जिला एसपी ने आगे बताया कि अभियुक्त को भरोसा नहीं था कि पुलिस वाहन तक पहुंचे पाएगी, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में भी उसका चेहरा क्लियर नहीं था. उसने सबूत नष्ट करने का भी प्रयास किया और कुछ लोग उसे सबूत नष्ट करने के लिए गाइडेंस भी दे रहे थे. यह भी हम अनुसंधान के अंदर ले रहे है,

क्योकि अगर कोई घटना होती है और जानकारी होने के बावजूद पुलिस को बताने के बजाय अभियुक्त को गाइड कर रहे है कि सबूत कैसे नष्ट करें तो यह भी एक अपराध है. इस घटना को अंजाम देने में या अभियुक्त की मदद में या सबूत नष्ट करने में एक से अधिक व्यक्ति इन्वॉल्व है. इस पर अनुसंधान कर विधि के अनुसार कार्यवाही करेंगे.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में मर्डर का आरोपी अब भी फरार, समझाइश पर पोस्टमार्टम के लिए माने परिजन, धरना अब भी जारी