Rajasthan News: आज के दौर में लोग सोशल मीडिया पर कुछ व्यू के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले से सामने आया है. जहां एक बच्चे को कार के बोनट पर बिठाकर कई मीटर तक घुमाया गया. इस स्टंट को करने के लिए कार चालक ने बच्चे कई जान को दांव पर लगा दिया. यह खतरनाक स्टंट कोटा-झालावाड़ रोड़ पर किया गया था.
इसी दौरान पास से जा रही एक कार से किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हुआ. घटना का वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कान पकड़कर मांगी माफी
इस घटना में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग वाहवाही लूटने और खतरनाक स्टंट करने के लिए छोटे बच्चों की जान दाव पर लगाने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसा ही मामला आज शहर में देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं.
जिसमें कार चालक स्टंट के लिए छोटे बच्चे की जान दाव लगाते दिख रहा है. आरोपी का नाम सुरेश है और वह शहर की संजय कॉलोनी का रहने वाला है. इसके बाद आरोपी सुरेश ने कोतवाली पुलिस के सामने कान पकड़ कर माफी भी मांगी और दोबारा स्टंट नहीं करने की बात कही है.
मानव जीवन खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज
मामले में डीएसपी हर्षराज सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ घंटों पहले वायरल वीडियो मिला. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश पर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई. जिसके बाद पुलिस ने जल्दी कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है.
डीएसपी ने आगे कहा कि मेरी मीडिया के द्वारा लोगों से अपील है कि ऐसा काम नहीं करें. इसमें खुद के जीवन को खतरा होता है. साथ ही रोड़ पर चल रहे अन्य वाहनों में भी दुर्घटना होने का खतरा होता है. आरोपी पर पुलिस ने मानव जीवन खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया है.