Rajasthan Gangrape: गाड़ी में क‍िडनैप कर 10वीं की छात्रा से क‍िया गैंगरेप, बना लिया अश्‍लील वीड‍ियो 

Rajasthan Gangrape: आरोपी गैंगरेप के बाद क‍िशोरी को झुंझुनू में छोड़कर फरार हो गए. आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Gangrape: राजस्थान के सीकर जिले में 10वीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. लड़की ने अपनी मां के साथ थाने में अपने साथ हुए दुष्कर्म की श‍िकायत की. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस के चार लोगों ने उनके गांव से उसे जबरन गाड़ी में उठा लिया और गाड़ी में ही उसके साथ गैंगरेप किया. आरोप‍ियों ने दुष्कर्म के दौरान लड़की का वीड‍ियो भी बना ल‍िया. उन्होंने यह वीड‍ियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी. बाद में वो लड़की को रास्ते पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने लड़की की तहरीर के आधार पर चार आरोप‍ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया है.

झुंझुनू में रास्ते पर छोड़ कर भागे आरोपी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि नाबालिग छात्रा की मां ने थाने में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि चारों आरोपी गांव में उनके ही पड़ोसी हैं. उन्होंने उसकी नाबालिग बेटी को कार में अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में ही नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और वीडियो बनाया. उन्होंने उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर डराया धमकाया.

Advertisement

आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद उसे झुंझुनू जिले के गुढ़ागौडजी-उदयपुरवाटी के पास छोड़कर भाग गए. इसके बाद छात्रा ने पास में ही एक मैरिज गार्डन देखा और उनसे अपने घर फोन करने के लिए कहा. उसने उन्हें अपने घर वालों के फोन नंबर दिए. फोन से सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजन भागते हुए उसके पास पहुंचे.

Advertisement

एक आरोपी हिरासत में

गोकुलपुर थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी प्रशांत किरण कर रहे हैं. मामले में एक क‍िशाेर को डिटेन किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा पर BJP के एक्शन से राजस्थान में गरमाई सियासत, कैबिनेट मंत्री ने दिया जवाब

Topics mentioned in this article