Rajasthan News: राजस्थान में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. वह बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के झुंझुनूं जिले से सामने आया है. जहां बगड़ थाना इलाके की बगड़ बाइपास पर बदमाशों ने एक होटल में अनैतिक गतिविधि के लिए कमरा मांगा. जिस पर होटल मालिक ने मना कर दिया तो उन्होंने होटल संचालक पर गर्म दूध उड़ेल दिया और फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने इनमें से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनका पहले से भी क्राइम रिकॉर्ड है.
अनैतिक गतिविधियों के लिए मांग रहे थे रूम
जानकारी के मुताबिक, नाटास निवासी राजकुमार जाट ने बगड़ बाइपास पर एक होटल खोल रखा है. राजकुमार के पास दिन में दो युवक आए. जिन्होंने कहा कि उन्हें रात को एक कमरा चाहिएगा. वे एक लड़की लेकर आएंगे. राजकुमार जाट ने इस तरह अनैतिक गतिविधियों के लिए जगह ना होने की बात कही.
बातों ही बातों में युवकों ने होटल संचालक से बहस करनी शुरू कर दी. इसके बाद वह युवक रात को फिर अपने साथियों के साथ होटल आए और आते ही राजकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पीड़ित पर फेंका गर्म दूध
इस घटना में जैसे-तैसे राजकुमार ने खुद को बचाया तो गैस पर गरम हो रहे दूध के बर्तन को पूरा का पूरा राजकुमार पर फेंक दिया. जिससे राजकुमार का आधा शरीर जल गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बगड़ पुलिस ने राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया.
वहीं आरोपियों की तलाश शुरू की गई . इसी दरमियान पुलिसे को सूचना मिली कि इस वारदात में शामिल पिलानी थाना इलाके के सुलताना का बास निवासी 25 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र श्यामकिशोर गुर्जर को गुढ़ागौड़जी में उसके सात अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी पर पहले से दर्ज है कई मामले
जिसके बाद बगड़ पुलिस प्रवीण को बगड़ लाई. पूछताछ के बाद प्रवीण और उसके दो और साथी बुहाना थाना इलाके के झांझा निवासी 29 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र भूपसिंह अहीर और हरियाणा के महेंद्रगढ़ सदर थाना इलाके के दूलोठ अहीर निवासी 27 वर्षीय सोनू पुत्र धर्मेंद्र अहीर को गिरफ्तार कर लिया है.
शेष साथियों की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि प्रवीण गुर्जर पर खेतड़ी, खेतड़ीनगर, नीमराना, सदर महेंद्रगढ़ और बगड़ थाने में पूर्व से मामले दर्ज है. वहीं सोनू अहीर के खिलाफ दो और धर्मेंद्र के खिलाफ एक मामला पूर्व में दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- होली के दिन बूंदी में हुड़दंग करना पड़ा भारी, सड़क पर लहराई खुली जिप्सी, तो हुआ ये हाल