राजस्थान में चोरों ने मारा बड़ा हाथ... 80 लाख की चोरी, बच्चों की गुल्लक भी ले गए साथ, परिवार ने कहा- सड़क पर आ गए

सुबह जब उनकी पत्नी घर आई तो घर के अंदर बने तीनों बेटों के कमरों का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. कमरों में रखे जेवरात व नकदी गायब थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: झुंझुनूं शहर की चूरू रोड पर स्थित अंबेडकर नगर में बीती रात चोरों ने एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोर करीब 80 से 90 लाख रूपए की ज्वेलरी और नगदी चुरा ले गए. अंबेडकर निवासी भागीरथमल कुमावत बीती रात को अपनी पत्नी व बेटे-बहू के साथ अपने दूसरे मकान में थे, वहीं पर सो गए. सुबह जब उनकी पत्नी घर आई तो घर के अंदर बने तीनों बेटों के कमरों का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. कमरों में रखे जेवरात व नगदी गायब थे.

परिजन बोले- जीवनभर की कमाई ले गए

भागीरथमल कुमावत ने बताया कि उसने अपने जीवनभर की कमाई घर पर रख रखी थी, जिसे चोर ले गए. चोर भागीरथमल कुमावत और उसके तीनों बेटे-बहू के सारे जेवरात व नगदी ले गए. करीब आधा किलो सोने, पांच किलो चांदी के जेवरात के अलावा ढाई लाख रूपए नगदी बताई जा रही है. भागीरथमल कुमावत की मानें तो चोर करीब 80 से 90 लाख रूपए का सामान ले गए. चोर घर में रखा सिक्कों का एक कट्टा और बच्चों के गुल्लक तक भी अपने साथ ले गए.

गैस सिलेंडर भी उठा ले गए चोर

वहीं दो गैस सिलेंडर व उसकी पत्नी की दुकान में रखे पान मसाला, सिगरेट व बीड़ी आदि भी चुरा ले गए. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया है. इधर, शहर में लगातार हो रही चोरियों के कारण लोगों में आक्रोश है. भागीरथल कुमावत के तीनों बेटे गुजरात में ठेकेदारी करते है. दो नवंबर को ही दिवाली के बाद उनका मंझला बेटा नरेश और उसकी पत्नी संतोष झुंझुनूं आए थे. जिसके बाद वे दो दिनों से अपने दूसरे मकान में साफ-सफाई करवा रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर

बीती रात इसी मकान में सोने के लिए पूरा परिवार चला गया था. पीछे से चोरों ने हाथ साफ कर दिया. परिजनों ने बताया कि चोरों ने बाहर और हॉल का ताला खोला, जिसके बाद चोरी की और बाद में वापस ताला लगाकर चले गए. पुलिस को घर के पास का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. करीब साढ़े ग्यारह बजे एक कार में आया युवक सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखता है और फिर छुप जाता है. पुलिस और परिजन इसे संदिग्ध चोर मान रहे है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भरतपुर में पुलिस और व्यापारियों के बीच तनाव, शहर में दुकान बंद... धरने पर बैठे दुकानदार