विज्ञापन

भरतपुर में पुलिस और व्यापारियों के बीच तनाव, शहर में दुकान बंद... धरने पर बैठे दुकानदार

Rajasthan Traders Strike: भरतपुर में पुलिसकर्मी और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया और दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. व्यापारियों ने अपने दुकान बंद करके धरने पर बैठ गए है.

भरतपुर में पुलिस और व्यापारियों के बीच तनाव, शहर में दुकान बंद... धरने पर बैठे दुकानदार
भरतपुर में व्यापारियों का धरना

Rajasthan Police Traders Dispute: भरतपुर (Bharpur) कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कुम्हेर गेट पर वाहनों के आवागमन को लेकर व्यापारी और पुलिसकर्मियों में हुए विवाद के चलते व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग पर अड़े हुए हैं. व्यापारियों का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी माफी नहीं मांगेंगे और उन्हें पुलिस अधीक्षक दूसरी जगह नहीं भेजेंगे, तब तक व्यापारी इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

जानकारी के अनुसार व्यापारी पुलिसकर्मियों पर लोहे की चेन लगाकर आमजन के वाहनों को प्रवेश नहीं देने और पुलिसकर्मियों के वाहनों को प्रवेश देने के मामले को लेकर व्यापारी और पुलिसकर्मियों में विवाद हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिसकर्मियों का आरोप है कि व्यापारी ने वाहनों के आवागमन वाले रास्ते में बोर्ड लगा रखा था. जब हटाने की बात कही तो व्यापारी ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर दी. व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं और धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. धरना प्रदर्शन के चलते यातायात प्रभावित है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

व्यापारी के साथ मारपीट से हुआ हंगामा

व्यापार महासंघ जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि मुख्य मार्केट में जाने वाले रास्ते में चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए लोहे की चेन बांध रख रखी है. जो भी पुलिस के वाहन आ रहे हैं उन्हें एंट्री दी जा रही है, जबकि आमजन के वाहनों को रोका जा रहा है. जब व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों से इसकी शिकायत की तो कोतवाली थाना पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी से मारपीट की और उसे हिरासत में ले लिया. व्यापारियों की मांग है कि जब तक थाना प्रभारी रामराम मीणा माफी नहीं मांगेगे तब तक धरना जारी रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

सीओ ने बताया व्यापारियों ने की हाथापाई

भरतपुर के सीओ सीटी पंकज यादव ने बताया कि एक व्यापारी की दुकान है जहां बोर्ड लगा हुआ था, उसके चलते अन्य वाहनों को निकालने में दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से जाम जैसी स्थिति हो गई थी. वाहन यातायात पुलिस कर्मी ने व्यापारी से बोर्ड को हटाने के लिए कहा जिसके चलते व्यापारी और पुलिसकर्मी में कहासुनी हो गई. व्यापारियों ने यातायात पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई कर दी. नगर निगम को बोर्ड को हटाने के लिए बोल दिया गया है. हालांकि एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी व्यापारी के साथ मारपीट कर बाहर की ओर खींच कर ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना राजस्थान का ये जिला, सांस के मरीजों की बढ़ी परेशानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close