Rajasthan: 300 CCTV फुटेज, 2300 KM पीछा कर दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा, हुलिया बदलकर कई महीनों से पुलिस को दे रहा था धोखा

Rajasthan News: झुंझुनूं में कई महीनों से दुष्कर्म के मामले में फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस ने आखिरकार  2300 KM पीछा कर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में कई महीनों से फरारी काट रहे दुष्कर्म  के ₹5000 के इनामी आरोपी को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की मंडावा पुलिस ने आखिरकार  2300 KM पीछा कर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी पहचान बदल रहा था और मजदूरी करके छिप रहा था.

बेंगलुरू में मजदूरी करते मिला आरोपी

मामले को लेकर झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में  टीम गठित की गई थी. जिसने आरोपी की गिरफ्तारी को अंजाम दिया. झुंझुनूं एसपी ने बताया कि  थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी और मानव स्रोतों का काफी सहारा लिया. बार-बार अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बदलने के कारण उसकी सटीक जानकारी मिलनी मुश्किल हो रही थी, जिससे आरोपी को पुलिस के लिए पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया था.

पकड़ा गया आरोपी
Photo Credit: NDTV

लगातार 2300 किलोमीटर तक किया पीछा

आरोपी का पता लगाने के लिए करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. टीम ने सीकर और जयपुर से लेकर अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, गोवा और चेन्नई जैसे बड़े शहरों तक लगातार दबिशें दीं. लगातार 2300 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया जहां वह हुलिया बदलकर मजदूरी करते हुए पाया गया.पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल आरोपी निखिल स्वामी पर 5000रु का इनाम घोषित था. मंडावा पुलिस अब आरोपी को बेंगलुरू से झुंझुनूं लेकर आई है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, मंडावा थाना क्षेत्र के रणजीतपुरा गांव की एक पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया था कि आरोपी निखिल स्वामी ने नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया. साथ ही घटना का वीडियो भी बना कर उसे ब्लैकमेल करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें;  Rajasthan: बीकानेर में कलेक्टर बंगले के पास बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को बनाया निशाना, चेन झपटकर हुए फरार

रिपोर्ट - रविन्द्र चौधरी

Topics mentioned in this article