Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मोबाइल टावर पर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम रोहिताश्व कुमावत है. युवक ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों से उसने ब्याज पर पैसे लिए थे. जिन्हें उसने पूरे पैसे चुका दिए, लेकिन वह अभी भी पैसों की मांग कर रहे हैं. जिससे वह परेशान हो गया और टॉवर पर चढा गया. इसके साथ ही युवक के ऊपर एक फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज है.
जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. दरअसल रोहिताश्व के खिलाफ कोतवाली थाने में सोनम नाम की महिला ने फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करवा रखा है. जिसकी जांच को लेकर शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस ने रोहिताश्व कुमावत को एक नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. जब पुलिसकर्मी रोहिताश्व को नोटिस देने पहुंचा तो उसके घर पर केवल परिजन थे. इसके कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया है.
पेट्रोल लेकर टॉवर पर चढ़ा था युवक
SHO पवन चौबे और कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो वह युवक और कोई नहीं, बल्कि रोहिताश्व कुमावत निकला. जिसको सुबह ही थाने आने का नोटिस दिया गया था. रोहिताश्व के हाथ में एक बोतल भी थी. जिसमें वह पेट्रोल बता रहा था. टावर पर चड़कर रोहिताश्व ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिल रहा. इसलिए वह अपनी जान देगा. इसके बाद SHO और टेंड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र फौजी समेत अन्य लोगों ने युवक से समझाइश की और उसे नीचे उतार लिया.
लोन की जमीन को बेच दिया था.
टावर से नीचे उतरने के बाद भी रोहिताश्व ने कहा कि यदि तीन दिन में उसे न्याय मिला तो इस बार वह जहर खाकर अपनी जान दे देगा. आपको बता दें कि रोहिताश्व कुमावत ने सोनम को कोई जमीन बेची थी, जिस पर लोन था. लेकिन उसने यह जानकारी सोनम को नहीं दी थी. इसी आरोप के चलते सोनम ने रोहिताश्व पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज करवा रखा था. जिसको लेकर पुलिस ने रोहिताश्व को नोटिस भेजा था. फिलहाल रोहिताश्व को नीचे उतारने के बाद पुलिस इसको अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के SDM ने किसानों से कौड़ियों के भाव में खरीदी 2350 बीघा जमीन, सोलर कंपनियों को लाखों में बेचा