घर से ड्रग्स बेच रहा था नाबालिग, NCB ने 4 खरीदारों सहित किया गिरफ्तार; 34 किलो अवैध डोडा पोस्ता भी जब्त

राजस्थान के जोधपुर जिले में एनसीबी और पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ मिलकर कार्रवाई की. जिसके तरह उन्होंने जिले के ही एक मकान से 34 किलो डोडा-पोस्ता जब्त किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस द्वारा जब्त किया गया डोडा-पोस्ता.

Jodhpur NCB Action News: राजस्थान में ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी अब खुलेआम ड्रग्स का धंधा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जोधपुर जिले से सामने आया है. जहां जिले की शास्त्रीनगर थाना पुलिस और एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तरह डोडा पोस्त के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. जिसमें उन्होंने जिले की मिल्क मैन कॉलोनी के मकान से एक नाबालिक बच्चे के कब्जे से डोडा चूरा और पीसा हुआ पोस्त वाहन सहित जब्त किया. इसके साथ ही टीम ने मादक पदार्थ खरीदने आए चार खरीदारों को भी गिरफ्तार किया.

मकान से ड्रग्स बेच रहा अपराधी 

पुलिस ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी के संयुक्त निर्देशन के अनुसार एडीसीपी निशांत भारद्वाज और एसीपी छवि शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है. जिसमें सूचना मिली थी कि लूणावास खारा निवासी सोनाराम बिश्नोई पाल रोड में अपने रिहायशी मकान में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बेचने के लिए लाया हुआ है.

Advertisement

34 किलो डोडा-पोस्त किया गया जब्त

इसके बाद एनसीबी के क्षेत्रिय प्रर्वतन निरीक्षक राजेश कुमार और एसआई मनीष थानाअधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम के साथ मौके पर कार्रवाई करने गए. इस दौरान टीम ने मिल्कमैन कॉलोनी में सोनाराम के मकान में दबिश दी, लेकिन वहां ये ड्रग्स एक नाबालिग के कब्जे में थी. इसके बाद टीम से चूरा और पिसे हुए डोडा-पोस्त को जब्त कर लिया. जब्त करने के बाद माल को तोला गया, जिसमें उसका वजन 34 किलो निकला.

Advertisement

इसके बाद टीम ने एक कार को भी जब्त किया और नाबालिग को अपने संरक्षण में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं इस दौरान वहां डोडा पोस्त पीने और खरीदने आए बाबूलाल प्रजापत, अयान खान, साहिल शाह और फरहान को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 25000 की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों पकड़ा गया, एसीबी ने किया ट्रैप