Jodhpur News: युवक ने महिला दोस्त पर चाकू से हमला किया, बचाने आए पिता पर भी किया वार, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि महिला का एक दोस्त बिहार से जोधपुर महिला के घर आ गया, जिसके बाद युवती कि उसकी अनबन हुई. पीड़ित परिवार का कहना है कि बिहार में इसी से बचने के लिए वो जोधपुर आए थे. यहां, कहासुनी के बाद युवक ने उसी के घर में पड़े सब्जी काटने वाले चाकू से युवती पर हमला कर दिया।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर पुलिस की गिरफ़्त में आरोपी

Rajasthan News: जोधपुर में बासनी थाना क्षेत्र में श्रमिक कॉलोनी में बिहार से आए एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर नोक-झोंक के बाद सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. युवक ने युवती पर चार से पांच वार किए, वहीं इस घटना में बीच-बचाव करने आए युवती के पिता भी इस चाकू बाजी से घायल हो गए. घटना के बाद युवती और उसके पिता को एम्स में भर्ती करवाया गया है.

बिहार से 'प्रेमिका' से मिलने आया जोधपुर 

ख़बर के मुताबिक़, कुछ माह पहले ही बिहार के गांव में ही फौजदार कुमार की लड़की से दोस्ती हुई थी. लड़की के जोधपुर आ जाने के बाद फौजदार भी बिहार से जोधपुर आया और श्रमिक कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंच कर गुरुवार को तीखी नोक-झोक करने लगा, बहस इस हद तक बढ़ गई की फौजदार कुमार ने घर पर पड़े सब्जी काटने वाले चाकू से युवती पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया. युवती के पिता की रिपोर्ट पर बासनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में क्या बताया ? 

बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि सोनम नाम की एक महिला श्रमिक कॉलोनी में अपने पिता के साथ एक किराए के मकान में रहती है. महिला पहले बिहार के बस्तर जिले के एक गांव में रहती थी और वो दो से तीन माह पहले ही जोधपुर में शिफ्ट हुए हैं और महिला शादीशुदा है और अपने पीहर में ही रहती है.

Advertisement

गुरुवार को महिला का एक दोस्त जोधपुर महिला के घर आ गया जिसके बाद युवती कि उसकी अनबन हुई. पीड़ित परिवार का कहना है कि बिहार में इसी से बचने के लिए वो जोधपुर आए थे. यहां, कहासुनी के बाद युवक ने उसी के घर में पड़े सब्जी काटने वाले चाकू से युवती पर हमला कर दिया. युवती के पिता ने बीच बचाव किया जिसमें वह भी घायल हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - लालसोट में आरती को लेकर विवाद, साधु ने साधु की हत्या की, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट