सरपंच ने दोस्त के साथ मिलकर पैंथर शावक को उठाया, पुलिस कप्तान ने तुरंत करवाई नाकाबंदी; दो गिरफ्तार 

राजस्थान में करौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक पैंथर शावक को तस्करों से बचाया. रात में 2 तस्कर शावक को उठाकर ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक पैंथर शावक को तस्करों से बचा लिया.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता से एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया. करौली पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात एक पैंथर शावक को तस्करों के चंगुल से बचाया. इस कार्रवाई ने न केवल एक निर्दोष वन्यजीव की जान बचाई बल्कि राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा का संदेश भी दिया.

पुलिस ने कार्रवाई में दिखा तेजी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 सितंबर की रात 11:34 बजे करौली पुलिस कंट्रोल रूम को खबर मिली कि एक बोलेरो गाड़ी (RJ 34 UA 5429) में कुछ लोग पैंथर शावक को लेकर करौली-गंगापुर रोड की ओर भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल शिमला, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक चतुर्वेदी और वायरलेस ऑपरेटर रामदयाल ने अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत नाकाबंदी शुरू की. इसके बाद पुलिस की तेजी से गंगापुरसिटी थाना क्षेत्र के ताजपुर में 28 सितंबर की रात 2 बजे गाड़ी को पकड़ लिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

तस्करों पर कसी नकेल

 पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के साथ दो तस्करों, समयसिंह (30 वर्ष, श्यामपुर सरपंच, करौली) और राजेंद्र मीना (25 वर्ष, ताजपुर, सवाई माधोपुर) को गिरफ्तार किया. गाड़ी में एक 10 साल का बच्चा भी था. जांच में पता चला कि तस्करों ने रामपुर धाबाई की पुलिया के पास से 6-7 महीने के पैंथर शावक को पकड़ा और उसे ताजपुर के भैरों बाबा स्थान पर जाल में बंद कर रखा था.

पुलिस-वन विभाग का संयुक्त प्रयास

अधीक्षक लोकेश ने आगे बताया कि सदर थानाधिकारी रामदीन शर्मा और वन विभाग के सहायक वनपाल प्रेमचंद की संयुक्त टीम ने शावक को सुरक्षित बरामद किया. मेडिकल जांच के बाद शावक को वन विभाग को सौंप दिया गया, जिसे अब लवकुश गार्डन के पिंजरे में रखा गया है. तस्करों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे शावक को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी जब्त कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

राष्ट्रीय धरोहर को पुलिस ने बचाया

पैंथर जैसे वन्यजीव राष्ट्रीय संपत्ति हैं और इनकी तस्करी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है. करौली पुलिस की रात्रिकालीन गश्त और त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ एक मासूम जानवर की जान बचाई बल्कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई. पुलिस कप्तान लोकेश सोनवाल ने बताया कि सुबह 7:15 बजे शावक को बरामद कर लिया गया और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के शस्त्र-पूजन के विरोध में उतरे NSUI कार्यकर्ता, पोस्टर फाड़ जताया विरोध, पुलिस का लाठीचार्ज