Kota News: पिता को नहीं पसंद थी बेटी की दोस्ती, तो ऐसे बनाया था खौफनाक प्लान, अब आरोपियों को उम्रकैद की सजा

Rajasthan News: कोटा में 16 साल के नाबालिग शाकिब को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को कोर्ट से कड़ी सजा मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota News: राजस्थान के कोटा की एक अदालत ने 2018 के अपहरण और हत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने 16 वर्षीय शाकिब के अपहरण और हत्या के दोषी पाए गए दो भाइयों समेत चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने हर दोषी पर 13,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

दोनों एक ही कोचिंग सेंटर में थे पढ़ते 

इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक लोक अभियोजक बलराम मीणा ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी निजाम उर्फ निजामुद्दीन (43) को उसकी बेटी की दोस्ती शाकिब (16) से पसंद नहीं थी. वे दोनों एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे.

Advertisement

पिता ने करवाया शाकिब का अपहरण

अभियोजक मीणा ने आगे बताया कि निजाम, उसके भाई सिराज (35), और दो अन्य व्यक्ति लोकेंद्र सिंह (26) और आदिल (24) ने मिलकर 1 जुलाई 2018 को डीसीएम सर्कल से शाकिब का अपहरण कर लिया था. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों ने शाकिब को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर ले जाकर लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.  जिसके बाद परिजनों के ढूंढने पर वह उन्हें अधमरी हालत में मिला. जिसपर उन्होंने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद शाकिब की मौत हो गई.

Advertisement

चारों आरोपियों को मिली उम्र कैद की सजा

सहायक लोक अभियोजक बलराम मीणा ने बताया कि अदालत ने चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही, अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 13,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले देखें ये गाइडलाइंस

यह भी पढ़ें: RPSC Pro Exam: राजस्थान में 95% से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ दी RPSC की ये परीक्षा, 30000 से अधिक रहे अनुपस्थित

Topics mentioned in this article