Rajasthan: कोटा पुलिस ने सुसाइड करनेवाले जिस बदमाश RDX को माना मृत, वो जीवित निकला

Kota: पुलिस ने रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन मिलने के बाद एक मकान की घेराबंदी कर ली थी जिसके बाद मकान के अंदर गोली चलने की आवाज आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Crime News: कोटा में 2 फरवरी को रुद्राक्ष उर्फ आरडीएक्स नाम के एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम ने एक मकान को घेर लिया. इस दौरान अंदर एक अपराधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसकी कद-काठी और हुलिए से समझ लिया कि वही आडीएक्स है. पुलिस ने उस मरा हुआ मान लिया और उसके परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी. परिवार के लोगों ने भी पुलिस की बात मान ली. लेकिन अगले दिन रुद्राक्ष के घरवालों के पास एक फोन कॉल आया जिसके बाद सारी कहानी बदल गई और पुलिस के होश उड़ गए. फोन करनेवाले ने बताया कि शव रुद्राक्ष के साथी की है और रुद्राक्ष जिंदा है.

मौके से मिली रूद्रेश की गाड़ी की चाबी और आईडी

दरअसल, फायरिंग के मामले में आरोपी रूद्राक्ष लंबे समय से फरार था. रविवार 2 फरवरी को बोरखेड़ा नया नोहरा क्षेत्र में आरोपी रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी. इस दौरान घर में मौजूद प्रीतम उर्फ टीटी ने खुद को गोली मार ली. उसकी कद, काठी और हुलिया रूद्रेश की तरह ही था, ऐसे में पुलिस ने इसे रूद्रेश का शव समझा. जब मौके से रूद्रेश की गाड़ी की चाबी और आईडी कार्ड भी मिला तो यह दावा और भी पुख्ता हो गया. 

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि रुद्रेश ने सोमवार सुबह खुद अपने एक दोस्त को अपने जिंदा होने की जानकारी दी थी तथा उस दोस्त ने इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को दी.पालीवाल के अनुसार ससीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस दल के पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही रूद्रेश वहां से भाग गया था. शव की पहचान उसके परिवार द्वारा रुद्रेश के रूप में गलत की गई थी, क्योंकि उसका चेहरा क्षत-विक्षत अवस्था में था तथा कमरे में रुद्रेश का कुछ सामान भी मिला था.

Advertisement

पुलिस पहुंची तो रुद्रेश हो गया फरार, प्रीतम टीटी ने किया सुसाइड

हालांकि शव का चेहरा बहुत ज्यादा खराब हो गया था. इसी के चलते जब परिजन भी शिनाख्त करने पहुंचे तो वह स्पष्ट तौर पर पहचान नहीं पाए. देर शाम को परिवार के सदस्यों के पास कॉल आया. इसके बाद उन्हें कंफर्म हुआ कि यह रूद्रेश का शव नहीं है, बल्कि यह उसके दोस्त प्रीतम टीटी का है.

Advertisement

प्रीतम टीटी पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले महीने 25 जनवरी को आरके पुरम थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में प्रीतम भी अभियुक्त था. जिस वक्त पुलिस को लोकेशन मिली थी, उस वक्त रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स भी वहां मौजूद था. लेकिन वह मौके से भाग निकला और प्रीतम वहां मौजूद था, जिसने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड पॉइजनिंग से 140 लोग बीमार, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

Topics mentioned in this article