Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में 25 जनवरी को फायरिंग का एक मामला सामने आया था. जिसमें सिगरेट लाकर न देने की छोटी सी बात चायवाले पर गोली चला दी गई थी. इस वारदात में पुलिस को कोटा के बदमाश RDX के शामिल होने के सबूत मिले थे. जिसमें उसने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब पुलिस को उसकि सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मकान को घेर लिया, लेकिन आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या और पुलिस के जिंदा पकड़ में नहीं आया.
पुलिस ने मकान को घेरा खुद को मारी गोली
दरअसल आरोपी रुद्र उर्फ आरडीएक्स कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में नया नोहरा के पास एक मकान में छिपा हुआ था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी. आरोपी ने जैसे ही खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया तो स्वयं को गोली मार ली. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
5-6 दिन से छिपा हुआ था आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नया नोहर क्षेत्र में एक मकान में 5,6 दिन से रह रहा था. 25 जनवरी को कोटा के आर के पुरम थाना क्षेत्र में दुकानदार को गोली मारकर फरार हुए आरोपियों में आरडीएक्स भी शामिल था. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. वहीं रविवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस की टीम ने नया नोहरा के उस मकान को चारों ओर से घेर लिया. जिस मकान में आरोपी छिपा हुआ था.
एक आरोपी पहले से गिरफ्तार
आरके पुरम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई फायरिंग की वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस जगह पर दबिश दे रही है. घटनाक्रम के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पूरे घटनाक्रम का क्राइम सीन भी पुलिस द्वारा किया गया है. मृतक अपराधी आरडीएक्स पर पहले भी फायरिंग सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ें- हाथ-पैर पर टेप चिपका CISF जवान के बच्चे को बनाया बंधक, फिर दिनदहाड़े कीमती सामान ले उडे़ चोर