प्रधान की पत्नी ने ससुर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जांच के बाद हुआ गिरफ्तार... कोर्ट में दिखा मुंह छिपाते

राजस्थान के कोटा जिले में एक प्रधान पति की बहू ने अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया. जिसमें पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोर्ट में मुह छिपाते दिखा आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में कोटा जिले के रामगंजमंडी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रधान पति की पत्नी ने अपने ससुर पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ससुर ओमप्रकाश फौजी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. रामगंजमंडी थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ससुर को हिरासत में लिया गया. 

पीड़िता ने बयां की आपबीती

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 7 फरवरी 2025 को हुई थी. शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई के लिए चला गया, और वह ससुराल में रहने लगी. एक रात ससुर ओमप्रकाश ने रात 12 बजे उसके कमरे में घुसकर छेड़खानी की कोशिश की. पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए उसे धक्का देकर वहां से भाग निकली. इसके बाद वह अपने मायके चली गई. कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने उसे वापस बुलाया, लेकिन ससुर अब भी नहीं रुक और उसने फिर से गलत हरकत की. 

सास ने परिवार की इज्जत का दिया हवाला 

पीड़िता ने बताया कि पहली घटना के बाद उसने सास को सब बताया. सास ने हाथ जोड़कर मामले को दबाने की बात कही और परिवार की इज्जत का हवाला दिया और कहा कि उसके ससुर और उसके पति मर जाएंगे. पीड़िता ने सास की बात मानकर चुप्पी साध ली, लेकिन ससुर की हरकतें नहीं रुकीं. आखिरकार, उसने अपने माता-पिता को बुलाया और उनके साथ मायके चली गई. वहां उसने परिजनों को सारी बात बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

कोर्ट में मुंह छुपाता रहा ससुर

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ओमप्रकाश को कोटा कोर्ट में लेकर पहुंची, तो वह मीडिया के कैमरों से मुंह छुपाता रहा. कोर्ट परिसर में भी वह पुलिसकर्मियों के पीछे छिपने की कोशिश करता रहा. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ACB Action: असिस्टेंट इंजीनियर ने 60 हजार...अकाउंटेंट ने 40 हजार लिये घूस, एसीबी ने रंगे हाथ किया ट्रैप