कोटा में छात्र पर हमला करने वाले बदमाशों की पुलिस ने नंगे पैर कराई परेड, चाकू मार किया था घायल

बदमाशों ने गुरुवार देर रात जयपुर से कोटा CET की परीक्षा देने आए अक्षय मोदी पर हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदमाशों की पुलिस ने नंगे पैर कराई परेड

Kota News: राजस्थान के कोटा में जयपुर से परीक्षा देने गए परीक्षार्थी पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों का शनिवार को पुलिस ने सरे बाजार नंगे पैर परेड कराई. तीनों आरोपियों को नंगे पैर थाने से वारदात स्थल पर तस्दीक करने के लिए पुलिस लेकर गई. जानकारी के अनुसार, इन बदमाशों का इस इलाके में आतंक था. ऐसे में पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने और आम जन में बदमाशों का भय निकालने के लिए बदमाशों को परेड कराती हुई नंगे पैर ले गई.

हमले में बुरी तरह घायल हुआ था छात्र

पुलिस के अनुसार, जयपुर से कोटा आए अक्षय मोदी पर गुरुवार रात बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. CET परीक्षा देने आए छात्र पर चाकू से हमले की यह घटना भीमगंज मंडी थाने के आसपास के इलाके में हुई थी. जिसमें बाइक हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद अक्षय पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ में चोट लग गई.

Advertisement

तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना भीमगंज मंडी थाना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों विजेंद्र खींची, वरुण रजक उर्फ लक्की और चेतन्य महावर को हिरासत में लिया. घायल परीक्षार्थी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन सुबह उसकी परीक्षा थी. इसलिए वह अस्पताल से परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने चला गया. अब शनिवार को पुलिस ने तीनों बदमाशों की थाने से वारदात स्थल तक नंगे पैर भरे बाजार में परेड कराई.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

बारिश से कोटा बैराज ओवरफ्लो, चित्तौड़गढ़ में नदी में बहे 2 बच्चे, कोटा समेत 11 जिलों में अलर्ट जारी

उदयपुर में थम नहीं रहा आदमखोर का आंतक, एक और महिला का किया शिकार, 6 की हो चुकी मौत