Ramesh Rulaniya Murder: राजस्थान में व्यापारी की हत्या के बाद रोहित गोदारा गैंग के 4 गुर्गे फरार, पोस्टर जारी, CO-SHO सस्पेंड, पूरा थाना लाइन हाजिर

Ramesh Rulaniya Kuchaman City: रोहित गोदारा के गुर्गो ने बाइक एजेंसी मालिक रमेश रुलानिया को उस वक्त गोली मारी जब वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे. पुलिस ने 4 फरार शूटर्स के फोटो जारी कर ₹25,000 इनाम की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोहित गोदारा गैंग शूटर के पोस्टर जारी.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में 7 अक्टूबर की सुबह हुई व्यापारी रमेश रुलानिया की जघन्य हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. इस गोलीकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने सरेआम ली है. इस वारदात के बाद से ही कुचामन में तनाव बरकरार है और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश चरम पर है. लोगों के जबरदस्त दबाव और विरोध के बीच, डीडवाना-कुचामन पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने व्यापारी की हत्या में शामिल चार मुख्य आरोपियों के नाम, पते और फोटो जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं:-

1. गणपत गुर्जर (निवासी बोरावड़, मकराना)

2. धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ देवराज गुर्जर (निवासी अजमेर)

3. जुबैर अहमद (निवासी बोरावड़, मकराना)

4. महेश गुर्जर (निवासी बोरावड़, मकराना)

₹25000 का नकद इनाम

पुलिस ने इन 'खतरनाक' अपराधियों को पकड़वाने में मदद करने वालों के लिए 25,000 रुपये के नकद इनाम का भी ऐलान किया है. डीडवाना-कुचामन की पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने जनता से अपील की है कि अगर इन फरार आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत मोबाइल नंबर 8000372519 या 9530413387 पर संपर्क करें. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

डीडवाना पुलिस ने जारी किए व्यापारी रमेश रुलानिया के हत्यारों के फोटो.
Photo Credit: NDTV Reporter

क्या हुआ अब तक: क्यों भड़का कुचामन?

रमेश रुलानिया की हत्या के बाद से ही कुचामन का माहौल तनावपूर्ण है. परिवार और सैकड़ों स्थानीय लोग कुचामन थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे. उनकी मांग थी कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए या एनकाउंटर किया जाए, साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चले.

पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस के लचर रवैये पर बड़ी कार्रवाई हुई. कुचामन थानाधिकारी सतपाल सिंह और CO अरविंद बिश्नोई को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया.

Advertisement

धरने में नेताओं का जमावड़ा

धरने में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. विधायक गावड़िया ने तो यहां तक कह दिया कि हत्यारों को गोली मारकर बीच चौराहे पर लटका देना चाहिए.  इनके अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरने में शामिल हुए.

Advertisement

बुलडोजर एक्शन 

आरोपी शफीक खान की अवैध इमारत को तोड़ने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा. मौके पर भारी विरोध के बावजूद प्रशासन ने सख्ती दिखाई. आरोपी की होटल को भी सील कर दिया गया है.

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन आक्रोश बरकरार

लगातार तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए और बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए कुचामन थाने पर डीडवाना सहित आसपास के जिलों से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस अलर्ट मोड पर है और फरार शूटर्स की तलाश तेज कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- रोहित गोदारा ने ली रमेश रूलानिया हत्याकांड की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- 'उसने कहा था 100 रुपये भी नहीं देगा, इसीलिए...'

यह VIDEO भी देखें