जयपुर में व्यापारी को भूनने की धमकी और श्रीगंगानगर 5 करोड़ की मांग, राजस्थान में बढ़ रही लॉरेंस विश्नोई गैंग की दहशत

राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गैंग का आतंक फिर बढ़ रहा है. साथ ही जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर जैसे शहरों में रंगदारी और हिंसा की घटनाएं फिर से बढ़ने लगी है. व्यापारियों को लगातार धमकियां मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई.

Rajasthan News: राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गैंग का आतंक फिर से सिर उठा रहा है. जयपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, बीकानेर और नागौर जैसे शहरों में यह गैंग लगातार सक्रिय है. पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारियों के बावजूद गैंग के गुर्गे व्यापारियों और नामी लोगों को निशाना बना रहे हैं. रंगदारी के लिए धमकियां और हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 

जयपुर में व्यापारी को धमकी

जयपुर के सी-स्कीम में एक इंश्योरेंस कंपनी के मालिक को हाल ही में डराने वाला कॉल आया. दो विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल पर खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले ने धमकी दी. कॉलर ने अपना नाम हैरी बॉक्सर बताया और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो गोली मार दी जाएगी.

इसके बाद पीड़ित ने तुरंत जयपुर पुलिस को ईमेल से सूचना दी और भारत लौटकर नारायण विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की साइबर सेल अब कॉल के स्रोत का पता लगा रही है. नारायण विहार थाने की SHO गुंजन वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.

श्रीगंगानगर में न्यूरोसर्जन को 5 करोड़ की मांग

श्रीगंगानगर में एक मशहूर न्यूरोसर्जन को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. धमकी में कहा गया कि पैसे नहीं देने पर नागौर के कुचामन सिटी जैसी घटना दोहराई जाएगी. डर के कारण डॉक्टर ने पहले पुलिस को नहीं बताया, लेकिन लगातार धमकियों के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने डॉक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है. 

Advertisement

नागौर की घटना ने बढ़ाई चिंता

7 अक्टूबर को नागौर के कुचामन सिटी में रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रमेश को भी रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी की धमकी मिली थी. श्रीगंगानगर के डॉक्टर को दी गई धमकी में इस घटना का जिक्र होने से मामला और गंभीर हो गया है. पुलिस अब हाल ही में हनुमानगढ़ रोड पर पकड़े गए तीन बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है. 

जानें कौन है हैरी बॉक्सर

हैरी बॉक्सर का असली नाम हरचंद है. वह अलवर के बानसूर का रहने वाला 36 वर्षीय शख्स है. उसने बानसूर कॉलेज से बीए किया और पहले जयपुर में बॉक्सिंग कोचिंग देता था. बाद में वह अपराध की दुनिया में उतर गया. उसके खिलाफ लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. 2022 से वह फरार है और पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग गया. 

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई 

लॉरेंस विश्नोई गैंग का नेटवर्क अब जेल या किसी एक जिले तक सीमित नहीं है. विदेश से कॉल, सोशल मीडिया और स्थानीय गुर्गों का जाल पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. राजस्थान पुलिस ने साइबर क्राइम यूनिट और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप बनाया है, लेकिन गैंग लगातार नए सदस्य जोड़ रहा है. पुलिस विदेशी कॉल्स के आईपी ट्रेस करने और स्थानीय कनेक्शन की जांच में जुटी है. यह गैंग राजस्थान में व्यापारियों और आम लोगों के लिए खतरा बन गया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: RAS में सफल हुए अभ्यर्थियों की जातिवार लिस्ट पर RPSC सख्त, कहा- पोस्ट पूरी तरह फर्जी है