Rajasthan Liquor Smuggling: राजस्थान में शराब तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जिसमें करोड़ों की शराब जब्त की जा रही है. वहीं अब इसी तरह की एक और कार्रवाई का ताजा मामला सामने आया है. जिसमें सीकर जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
सीकर की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और गोकुलपुरा थाना पुलिस ने मिलकर एक टैंकर में छुपाकर ले जाई जा रही करीब 1 करोड़ रुपए की पंजाब निर्मित अवैध शराब पकड़ी. यह तस्कर इतने शातिर थे कि उन्होंने कंक्रीट मिक्सर टैंकर में शराब छुपाई थी, लेकिन बच नहीं पाए. इस कार्रवाई में टैंकर चालक को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस को इसकी सूचना एक विश्वसनीय मुखबिर से मिली थी.
कंक्रीट मिक्सर टैंकर में थी शराब
पुलिस को सूचना मिली कि एक कंक्रीट मिक्सर टैंकर में अवैध शराब ले जाई जा रही है. इसके बाद डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल हरीश कुमार के नेतृत्व में गोकुलपुरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. टैंकर को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें पंजाब निर्मित 1250 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब मिली. इस शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. टैंकर चालक से शराब के परिवहन का लाइसेंस मांगा गया लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका.
बाड़मेर का चालक गिरफ्तार
पुलिस ने टैंकर चालक हनुमान राम पुत्र बिरमाराम को गिरफ्तार कर लिया. वह बाड़मेर जिले के ककराला गांव का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा के जींद से यह शराब लादकर गुजरात ले जा रहा था. गोकुलपुरा थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि यह शराब तस्करी का बड़ा मामला है और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है.
पिछले एक दशक की सबसे बड़ी कार्रवाई
सीकर के एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि यह पिछले 10 सालों में अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है. टैंकर को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SI भर्ती रद्द, सफल अभ्यर्थी HC की डबल बेंच में करेंगे अपील, कहा- अन्याय नहीं होना चाहिए