Mosque Fire: मस्जिद में किसने लगाई आग? पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 3 को पकड़ा, लोगों में आक्रोश

Rajasthan: मामले की जांच की शुरुआत में एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन भूमिका साबित न होने पर उसे छोड़ दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामला सामने आने के बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा खुद मौके पर पहुंचे थे.

Accused arrested for Mosque Fire in Barmer: बाड़मेर जिले के बीजराड़ गांव में मस्जिद में आग लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार और 2 नाबालिगों को निरुद्ध किया है. घटना बुधवार देर रात की है, तब गांव की बस्ती से दूर स्थित एक मस्जिद में आग लग गई थी. पास के घरों के ग्रामीणों ने धुआं निकलते देखा और मस्जिद पहुंचकर आग पर काबू पाया. मस्जिद में रखे धार्मिक ग्रंथ कुरान को जलाए जाने की बात सामने आई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसे साजिश करार दिया.

मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर एकत्र हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा गुरुवार तड़के बीजराड़ पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. एसपी ने पूरे दिन बीजराड़ थाने में कैंप किया. पुलिस ने हर गतिविधि पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Advertisement

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, तकनीकी आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. शुरुआत में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया, लेकिन उसकी भूमिका साबित न होने पर उसे छोड़ दिया गया. शाम तक पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर मुख्य आरोपी बीजराड़ निवासी मुकेश पुत्र मूलाराम मेघवाल को हिरासत में लिया. पूछताछ में दो नाबालिगों के शामिल होने की जानकारी मिली, जिसके बाद दोनों को निरुद्ध कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद मस्जिद के बाहर एकत्रित मुस्लिम समुदाय शांत हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मस्‍ज‍िद में लगी आग, धार्म‍िक पुस्‍तकें जलकर राख; मुस्‍ल‍िम समुदाय में आक्रोश