
Rajasthan: बाड़मेर के चौहटन ब्लॉक के बिजराड़ गांव में बुधवार (2 मार्च) देर रात एक मस्जिद में आग लग गई. आग से मस्जिद में रखी धार्मिक पुस्तकें जलकर राख हो गईं. आग की लपटें देखकर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाना शुरू किया. तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. तब तक धार्मिक पुस्तकें जलकर राख हो चुकी थीं. लोगों ने घटना को साजिश करार दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा
बाड़मेर एसपी घटना की जानकारी ली, और मुस्लिम समुदाय को मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया. टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए.

मस्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें जलकर राख हो गईं.
मस्जिद से धुआं निकलता देख लोग पहुंचे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात की है, उस समय मस्जिद में कोई नहीं था. देर रात मस्जिद से धुआं निकलता देख बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए. आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले मस्जिद में रखी धार्मिक पुस्तकें जलकर राख हो चुकी थीं. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.
पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया
घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश जताया. किसी अज्ञात लोगों पर आग लगाने की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की तत्काल जांच कर खुलासा करने की मांग की. मौके पर पहुंचे बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने लोगों को समझाकर शांत कराया. एसपी ने कहा कि जांच शुरू हो गई है. किसी ने आग लगाई है, तो आरोपी पुलिस से बच नहीं पाएगा. एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: "बहुत बड़ी गलती की है, माफी नहीं मिलेगी", रविंद्र भाटी बोले- समय के साथ सब चीजें होंगी