
Rajasthan: बाड़मेर के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बसवा में महाराणा राणा सांगा की समाधि स्थल पर पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने राणा सांगा के चबूतरे पर मत्था टेका. रविंद्र सिंह भाटी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की संसद में राणा सांगा पर किए गए टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए राजनीति के स्तर को गिरा दिया.
"इतिहास को खत्म करना चाहते हैं"
रविंंद्र भाटी ने कहा कि वरिष्ठ नेता रामजीलाल ने संसद में जो कहा, वो पूरे देश के लिए पीड़ादायक है. राणा सांगा के शरीर पर 80 घाव लगे थे, इसके बाद भी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते रहे. एक हाथ नहीं, एक पैर नहीं था और एक आंख नहीं थी, फिर भी रणभूमि में डटे रहे. ऐसे महापुरुषों पर बयानबाजी चिंताजनक और पीड़ादायक है. उन्होंने कहा, "मैं तो युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा इतिहास पढ़ें. कई ताकतें लगी हैं कि किसी तरह इतिहास को खत्म कर दिया जाए, जिससे भारत विपरीत दिशा में जाए. ये लोग वेस्टर्न कल्चर के समर्थक हैं. भारत की रीति-रिवाज और संस्कृति को खत्म करना चाह रहे हैं. उनके मंसूबे कामयाब ना हों, इसलिए मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है."
"अकड़ मुर्दे की पहचान होती है "
उन्होंने कहा कि देश के एक बड़े महापुरुष पर बयानबाजी करना और उसके बाद इतना घमंड, ये कहीं ना कहीं उम्र का तकाजा है. अकड़ एक मुर्दे की पहचान होती है. इंसान वो है जो लचीला होता है, जो झुककर चलता है. आपने जो गलती की है, हमें तो नहीं लगता कि माफी मांगने के बाद भी लोग माफ करेंगे. समय के साथ सब चीजें होंगी, देखते रहिए.
"महापुरुषों को जाति और धर्म में नहीं बांटे"
बसवा में मीडिया को बयान देते हुए कड़े शब्दों में शिव विधायक रविन्द्र भाटी ने कहा कि मेहरबानी करके महापुरुषों को जाति और धर्म में नहीं बांटे, वो महापुरुष हैं. उनकी बदौलत आज हम खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. उन्होंने सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की कड़े शब्दों में निन्दा की. उन्होंने कहा कि जनता जवाब दे रही, और आने वाले समय में अच्छी तरह देगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग का आया पूर्वानुमान