
Weather Alert: राजस्थान के मौसम विभाग का पूर्वानुमान आया है. जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 4 अप्रैल को तंत्र का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. आने वाले 4-5 दिन राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट किया है. कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें, जिसे भीगने से बचाया जा सके.
मौसम विभाग ने किसानों को किया अलर्ट
पककर तैयार हो चुकी रवि कि फसलों को खुले आसमान में रखने से बचें. इन्हें ढककर या सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें. मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों और पानी के स्रोतों से दूर रहें. यथासंभव सुरक्षित जगह पर शरण लें. चुरू और नागौर जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कंही-कंही मेघगर्जन के आकाशीय बिजली चमक, अचानक तेज हवाएं (आंधी) 30-40 Kmph चलने की संभावना है.
*स्पेशल प्रैस विज्ञप्ति: पूर्वी राजस्थान में 3 अप्रैल के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आँधी-बारिश, ओलावृष्टि गतिविधियां।* pic.twitter.com/Vqp9XFYyWn
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 2, 2025
जयपुर और भरतपुर में Orange अलर्ट
मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आकाशीय बिजली चमक, अचानक तेज हवाएं (आंधी) 40-50 Kmph चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टी होने की संभावना है. जोधपुर और जयपुर में कल 2 अप्रैल को दिनभर बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ घंटों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तामपान
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (2 अप्रैल) को अजमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.0 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.9 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.4 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में IAS-IPS से लेकर RAS और RPS अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी, बनाई जा रही है लंबी लिस्ट