विज्ञापन

8 साल की मासूम के साथ 6 महीने से ट्यूशन टीचर करता था गंदा काम, देता था धमकी... हिम्मत कर भाई ने...

राजस्थान के नागौर जिले में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने दरिंदगी की सारी हदे पार कर दी. वह हैवान पिछले 6 महीने से ट्यूशन पढ़ाने के बहाने एक 8 साल की मासूम के साथ गंदी हरकत करता था. इसके बाद उसके चौथी में पढ़ने वाले भाई ने अपनी बहन के लिए आवाज उठाई. जिसमें आपबीती बताते हुए बच्ची रो पड़ी और बोली की शिक्षक प्राइवेट पार्ट के साथ गलत हरकत करता था.

8 साल की मासूम के साथ 6 महीने से ट्यूशन टीचर करता था गंदा काम, देता था धमकी... हिम्मत कर भाई ने...
आरोपी शिक्षक.

Nagaur Minor Girl Sexual Abuse  News: राजस्थान के नागौर जिले में टीचर और स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की मासूम छात्रा के साथ पिछले 6 महीने से यौन शोषण हो रहा था. इस घटना में सबसे चौकने वाली बात यह है कि बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके घर आकर डेढ़ साल से ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक ही निकला.

जो पिछले 6 माह से मासूम को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर अश्लील हरकतें और यौन शोषण करता आ रहा है. इसके साथ ही वह दरिंदा बच्ची को किसी को नहीं बताने के लिए डराता और धमकता भी था.

जानें कैसे हुआ घटना का खुलासा 

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को स्कूल में चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल अधिकारिता विभाग की टीमें पहुंची. टीमों द्वारा यहां छात्र-छात्राओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ कोई घटना हुई है तो हमें खुलकर बताएं. जिसके बाद छात्रा ने घटना के बारे में बताया. इसके बाद चाइल्ड कोऑर्डिनेटर नरपत फिड़ौदा और बाल अधिकारिता के राहुल दवे ने सीडब्ल्यूसी को इसकी सूचना दी. 

बड़े भाई ने हिम्मत कर बहन के लिए उठाई आवाज

जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा का चौथी कक्षा में पढ़ने वाला बड़ा भाई हिम्मत जुटाकर पहले टीम के पास पहुंचा और बहन के साथ हो रही घटना के बारे में बताया. फिर काउंसलर छोटी देवी ने छात्रा को बुलाकर काउंसलिंग की तो उन्होंने घर पर रोज ट्यूशन पढ़ाने के दौरान प्राइवेट शिक्षक द्वारा उनके साथ की जा रही अश्लील गतिविधियों के बारे में आपबीती बताई और रो पड़ी.

इसके बाद बाल कल्याण समिति की सूचना पर महिला थाना पुलिस पहुंची और पीड़ित छात्रा और उसके भाई के बयान लिए. मामले में पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर ब्रह्मपुरी निवासी शिक्षक जसवंत भाटी के खिलाफ पॉक्सो, यौन शोषण और एससी-एसटी की धारा में मामला दर्ज किया है.

प्राइवेट पार्ट में करता गलत हरकत

छात्रा ने काउंसलिंग टीम के सामने आपबीती बयां की. जिसमें उसने बताया कि ट्यूशन पढ़ाते समय मां और पिता को दूर रखा जाता और अलग कक्ष में बिठाता था. वहां उनके प्राइवेट पार्ट के साथ गलत हरकत करता और कई बार पेन और पेंसिल शरीर पर चुभाता, जिसके निशान भी मौजूद है. यहां तक कि आरोपी धमकाता और छात्रा को मजबूर करता कि वो भी उसके साथ गलत हरकत करें.

6 महीने से हो रहा था यौन शोषण

छात्रा के साथ यह गंभीर घटनाक्रम गत 6 माह से चल रहा था. छात्रा को आरोपी धमकाता था कि अगर उन्होंने अपनी मम्मी और पापा को बताया तो जान से मार देगा. ऐसे में छात्रा ने यह बात किसी को बताने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाई. हालांकि इस घटना की जानकारी छात्रा के साथ ट्यूशन करने वाले बड़े भाई को थी, मगर वो भी टीचर के पीटने के डर से घरवालों को नहीं बता पाया.

आरोपी शिक्षक कई घरों में पढ़ाता है ट्यूशन 

आरोपी शिक्षक शहर के एक नहीं, बल्कि कई घरों में अलग-अलग समय में ट्‌यूशन पढ़ाने जाता है. पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो शहर के एक निजी स्कूल में कार्यरत है. वो खुद 5वीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. जिन-जिन घरों में उक्त शिक्षक ट्यूशन पढ़ाता है, वहां के छात्र-छात्राओं से भी अब पुलिस बयान लेगी, ताकि अन्य छात्रा के साथ ऐसी हरकत हुई हो तो सामने आ सके. शिकायत के समय आरोपी शिक्षक निजी स्कूल में पढ़ा रहा था.

पुलिस ने शिक्षक को लिया हिरासत में

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने तत्काल एएसपी को सूचना दी. बाद में महिला थाना पुलिस, मानव तस्करी सेल की टीमें स्कूल पहुंची. यहां पीड़ित छात्रा और  मां के बयान लिए. फिर छात्रा का जेएलएन में मेडिकल करवाया गया. आरोपी को पुलिस ने निजी स्कूल से हिरासत में लिया है. मामले की जांच सीओ उम्मेद सिंह को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- अंडे खिलाने के बहाने घर में बुलाकर पड़ोसी ने नाबालिग के साथ की दरिंदगी, 8 घंटे बाद गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close