Pali News: पाली में पाकिस्तान की जेल से सजा काटकर लौटे एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान जाडन कस्बे में रहने वाले 24 साल के गेमरा राम मेघवाल के रूप में हुई है. उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला. मृतक गेमरा राम कस्बे की एक लोहे की फैक्ट्री में काम करता था. जहां वह अपने भाई और रिश्ते के मामा के साथ रहता था.
चाचा व भाई के साथ रहता था गेमरा राम
गेमरा राम की आत्महत्या की सूचना जैसे ही उसके चाचा व भाई को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गेमरा राम के शव को पंखे से नीचे उतारकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
एक साल से लोहे की फैक्ट्री में कर रहा था काम
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक कस्बे में केमरो का ढाबा के पास अपने मामा और भाई के साथ रहता था. पिछले एक साल से वह शिवपुरा थाना क्षेत्र के पास एक लोहे की फैक्ट्री में काम कर रहा था.
पाकिस्तानी जेल से 28 महीने की सजा काटकर था लौटा
पुलिस ने आगे बताया कि वह हाल ही में पाकिस्तान की जेल में 28 महीने की सजा काटकर लौटा था। दरअसल, कोविड के समय में वह अपनी प्रेमिका से मिलने बाड़मेर पहुंचा था, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा जिला है। 4 नवंबर 2020 की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, तभी लड़की के घरवालों ने उसे देख लिया.
गर्लफ्रैंड के घरवालों के डर से भागा गया था सीमा पार
गेमरा राम पकड़े जाने के डर से भारत-पाक सीमा पर लगी कंटीली तार की बाड़ को पार कर भाग गया और पाकिस्तान पहुंच गया, जहां उसे पाक रेंजर ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई. लापता होने के 77 दिन बाद उसके परिजनों को पता चला कि वह पाकिस्तान में है. इसके बाद उसके परिजन उसकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे थे. करीब 28 महीने बाद उनका इंतजार खत्म हुआ था.
14 फरवरी 2023 को भारत वापस भेज दिया था
पाकिस्तानी जेल में यातनाएं झेलने के बाद करीब 28 महीने बाद यानी 14 फरवरी 2023 को उसे पाकिस्तान से वापस भारत भेज दिया गया. इस दौरान उससे कई एजेंसियों ने पूछताछ की और बाद में उसे बिजराड़ थाने के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीकर के भगवान श्री राम का 'वनवास' खत्म, 29 साल पहले चोरों के पास आठ टुकड़ों में मिली थी मूर्ति
यह वीडियो भी देखें