फलोदी में दो गुटों के बीच विवाद को लेकर हुई फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत; लोगों में आक्रोश

राजस्थान के फलोदी जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसी घटना जिले में हुई है, जहां किसी बात पर विवाद को लेकर  रात में एक होटल पर बदमाशों ने हमला कर दिया और उस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक झुंझार सिंह.

Phalodi Crime News: राजस्थान में आए दिन फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब खुलेआम लोगों को गोली मार रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश में फलोदी जिले से सामने आया है. जहां देचू थाने के कनोड़िया पुरोहितान स्थित एक होटल पर फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. 

फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात्रि में पीलवा चौराहे पर दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद लड़ाई हुई थी. उसके बाद होटल पर जाकर फिर विवाद हुआ. ऐसे में एक पक्ष की ओर से फायरिंग की बात सामने आ रही है. फायरिंग की घटना में सगरा निवासी झुंझारसिंह की मौत हो गई.

झुंझार सिंह को गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे देचू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद झुंझार सिंह को फलौदी के जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Advertisement

मृतक का भाई पाली में पुलिस निरीक्षक

वहीं फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी भी देचू अस्पताल पहुंचे. साथ ही मृतक झुंझार सिंह के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि मृतक का भाई देवेन्द्रसिंह वर्तमान में पुलिस

Advertisement

निरीक्षक पद पर पाली जिले के शिवपुरा थाने में तैनात है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश दिखाई दिया है. वह आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 

जिस तस्कर की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त , उसकी 24 घंटे के अंदर अचानक हो गई मौत

 गाड़ी में क‍िडनैप कर 10वीं की छात्रा से क‍िया गैंगरेप, बना लिया अश्‍लील वीड‍ियो