Rajasthan News: राजस्थान में जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सिलासन गांव में हुए सनसनीखेज अपहरण कांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. 50 घंटे की कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने अपहृत युवक हनुमत सिंह को सुरक्षित बचा लिया. इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है.
त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
अपहरण की खबर मिलते ही रानीवाड़ा और करड़ा थाना पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गईं. दिन-रात की मेहनत और सघन तलाशी के बाद पुलिस ने हनुमत सिंह को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद करा लिया. पुलिस की इस तेज कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है. हनुमत को उनके परिवार के पास सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.
परिवार और समाज ने जताया आभार
हनुमत सिंह के सकुशल लौटने पर उनके परिजनों और देवल समाज ने राहत की सांस ली. परिवार ने पुलिस और NDTV का दिल से आभार जताया. हनुमत के पिता ने कहा "पुलिस ने हमारे बेटे को बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया. उनकी मेहनत और हौसले की वजह से हमारा बेटा आज सुरक्षित है." गांव में भी लोग पुलिस के इस काम को सराह रहे हैं.
आरोपियों की तलाश में तेजी
पुलिस ने बताया कि अपहरण में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.
लोगों में बढ़ा भरोसा
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की मुस्तैदी को साबित किया है. हनुमत सिंह की सुरक्षित वापसी से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव खुश है. लोग अब पुलिस पर और ज्यादा भरोसा करने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- '9 महीने में सिर्फ 2 छुट्टी, परिवार कैसे संभालें' महिला कांस्टेबल ने बाड़मेर SP को टैग करते हुए किया ट्वीट