Police action against gamblers in Jaipur: राजस्थान पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जयपुर में जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 48.80 लाख रुपए बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 44 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें बबलू गन्या उर्फ फिरोज भी शामिल है. आरोप है कि बबलू ने जुआ खेलने के लिए अपना घर किराए पर दे रखा था. जब पुलिस ने छापेमारी की तो 2 आरोपियों ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया, जिसके चलते उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया.
पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लगा रखे थे सीसीटीवी
पड़ताल में सामने आया है कि बबलू गनया नाहरगढ़ इलाके में जुआ का धंधा करता था. वह बाहर से जुआरियों को बुलाता था और देर रात जुआघर चलाता था. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उसने पूरी गली और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने से बचने के लिए वह जुआरियों को छतों से भागने में मदद करता था या उन्हें अपने रिश्तेदार बताकर आसपास के घरों में छिपा देता था. कभी जुआरियों से पूछताछ भी होती थी तो वह जोर देकर कहता कि वे परिवार के सदस्य हैं. इससे जुआघर के खिलाफ कार्रवाई करना चुनौती बन गया था.
बबलू की चाल से वाकिफ थी पुलिस, पकड़ने के लिए की योजना
गन्या की इस चाल से पुलिस भी वाकिफ थी. टीम ने बबलू के ठिकानों पर छापेमारी के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके योजना बनाई. इस दौरान आस-पास के घरों को चिह्नित किया गया, ताकि आरोपी छतों से भाग न सकें. सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी मुखबिरों के साथ इलाके के चारों ओर तैनात थे.
और फिर ऐसे पकड़ में आए आरोपी
बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि गन्या के घर पर एक बड़ी भीड़ जमा है, जिसमें भारी-भरकरम पैसा भी दांव पर लगा है. इस खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परिसर में छापा मारा और 44 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा. छापेमारी के दौरान, कुछ आरोपियों ने महिलाओं को आगे धकेलकर फरार होने की कोशिश की. लेकिन आरोपी पुलिस से बचकर भागने में नाकायमाब रहे. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों की नाहरगढ़ थाने से संजय सर्किल तक परेड कराई. डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ राशि डूडी डोगरा ने बताया कि शहर में चल रहे जुआ अड्डों पर छापेमारी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी.
यह भी पढ़ेंः महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी! तेंदुलकर और युवराज सिंह का भी तोड़ चुका है रिकॉर्ड