नाबालिग से दुष्कर्म के बाद परिवार ने भी नहीं दिया साथ, पुलिस भी बेखबर... चुपचाप सरकारी अस्पताल में करा दिया अबॉर्शन

राजस्थान के अजमेर जिले से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके बाद गर्भपात की घटना सामने आई. जिसमें पीड़िता के परिजनों ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन महिला बाल कल्याण समिति ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajmer Minor Girl Raped News: राजस्थान के अजमेर जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का बहुत अलग मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों ने ही अपनी बेटी की आवाज को दबा दिया. इस मामले में पीड़िता का सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा गर्भपात भी करवा दिया गया.

जिसकी सूचना महिला बाल कल्याण समिति को मिली. जिसके बाद समिति ने तुरंत अपने स्तर पर दरगाह थाने में आरोपी के खिलाफ दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता की ओर से इस मामले में कोई शिकायत दरगाह थाने में दर्ज नहीं कराई गई है. 

आरोपी कई दिनों तक करता था नाबालिग का दुष्कर्म

दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बाल कल्याण समिति की ओर से उत्तर प्रदेश निवासी इलियास अंसारी उर्फ बिल्लू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई है. जिसमें आरोपी ने नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और बहला फूसला कर अपने क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित निवास स्थान पर ले गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

जहां उसके साथ लड़की की बिना मर्जी के उसके साथ जबरन दुराचार किया और कई दिनों तक नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी. जब लड़की को पेट दर्द की शिकायत हुई उसके बाद परिजनों ने चिकित्सक को दिखाया तब जाकर लड़की के गर्भवती होने का पता चला. उसके बाद लड़की से पूरे मामले की जानकारी ली गई. 

Advertisement

सरकारी अस्पताल में हुआ नाबालिग का गर्भपात

जिस पर लड़की ने अपने साथ इलियास नाम के लड़के द्वारा दुराचार करने की बात कही. परिजनों ने यह बात छुपाते हुए लड़की का सरकारी अस्पताल में गर्भपात करवा दिया. जिसकी सूचना महिला बाल कल्याण समिति को लगी जिस पर कल्याण समिति के सदस्य द्वारा दरगाह थाने में आरोपी इलियास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रकरण दर्ज कर टीम का गठन किया गया और उत्तर प्रदेश निवासी इलियास मंसूरी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चूरू: कुंड में कूद 2 बच्चों की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, काफी समय से थी परेशान