Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक दलित युवक की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया. इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती 24 साल के नितेश वर्मा की जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन गई. इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा, बल्कि सामाजिक बर्बरता का क्रूर चेहरा भी उजागर किया.
इंस्टाग्राम दोस्ती से शुरू हुआ सिलसिला
जयपुर के लूनियावास का रहने वाला नितेश वर्मा इंस्टाग्राम पर एक युवती से बात करता था. दोस्ती गहरी हुई और 7 अक्टूबर 2025 को नितेश उससे मिलने अजमेर के मायापुर गांव पहुंचा. लेकिन यह मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई.
बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई
नितेश के मामा ललित किशोर ने बताया कि युवती के परिवार वालों ने नितेश को पकड़ लिया. उसे रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. उसके सिर और मूंछ के बाल काटे गए. इतना ही नहीं, उसे पूरी तरह निर्वस्त्र कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव से भगा दिया. इस अपमान ने नितेश को मानसिक रूप से तोड़ दिया.
ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
8 अक्टूबर की सुबह अजमेर के आदर्श नगर रेलवे ट्रैक पर नितेश का शव मिला. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि उसने देर रात करीब 1:30 बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की. शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया.
परिजनों पर भी हमला
नितेश के मामा ने बताया कि जब वे लोकेशन के जरिए मायापुर पहुंचे, तो युवती के परिजनों ने उन पर भी हमला किया. नितेश की मां और दो दोस्तों को बंधक बनाकर पीटा गया. इस घटना ने पूरे परिवार को डर के साये में ला दिया.
पुलिस कार्रवाई और मुकदमा
मांगलियावास पुलिस ने युवती के पिता फूलचंद, चाचा संतोष, सत्यनारायण गोस्वामी और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, अपहरण, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. थाना अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें- ACB Action: ASI ने की थी 50000 रुपये की डील, 30000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने किया रंगे हाथ ट्रैप