चंदे में 200 रुपये मांगने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी राजस्थान पुलिस

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक युवक चंदे में आए 200 रुपये का हिसाब नहीं दे पाया, तो उसकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बांसवाड़ा जिले में एक युवक चंदे में आए 200 रुपये का हिसाब नहीं दे पाया.

Rajasthan News: राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के बस्सी मकवाना गांव में एक धार्मिक उत्सव की खुशी मातम में बदल गई. जहां सिरा बावजी के कार्यक्रम के दौरान महज 100-200 रुपये के चंदे को लेकर शुरू हुई नोकझोंक ने इतना भयानक रूप ले लिया कि 35 वर्षीय युवक धुला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार रात की है जब पूरा गांव भक्ति में डूबा था.

चंदा इकट्ठा करने से भड़का झगड़ा

जानकारी के अनुसार, गांव में सिरा बावजी का धार्मिक आयोजन चल रहा था. कुछ ग्रामीण चंदा जुटाने के लिए घर-घर घूम रहे थे. धुला भाणजी का बेटा उसी क्रम में घर आया, लेकिन चंदे की राशि पर असहमति हो गई. धुला ने कुछ कहा तो दूसरे पक्ष के बलराम सूरज गौतम छगन परमेश रमेश जैसे सात लोग भड़क गए. पहले तो बहस हुई फिर गुस्से में वे चले गए. गांव वाले सोच रहे थे कि मामला शांत हो जाएगा, लेकिन यह तो बस शुरुआत थी.

वापसी पर बेरहम हमला मौत का कारण बनी

इसके कुछ ही देर बाद आरोपी लाठियां लेकर लौट आए और धुला पर उन्होंने अंधाधुंध हमला बोल दिया. लाठियों की बौछारें इतनी तेज रहीं कि धुला जमीन पर गिर पड़ा. चीखें गूंजीं लेकिन रात के अंधेरे में किसी को खबर नहीं हुई. परिजन दौड़े तो धुला खून से लथपथ था. उसे फौरन एमजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने देखा और सदमे में मृत घोषित कर दिया. धुला एक मेहनती युवक था जो परिवार का सहारा था. उसकी मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.

पुलिस ने कसा शिकंजा तनाव के बीच जांच तेज

घटना की खबर फैलते ही सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया. थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि धुला के परिजनों की शिकायत पर सातों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो चुका है. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. गांव में माहौल तनावपूर्ण है. लोग डरे हुए हैं लेकिन पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए जवान तैनात कर दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ब्वॉयफ्रेंड की शादी में दुल्हन बनकर पहुंच गई प्रेमिका, राजस्थान में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा