राजस्थान में बिस्किट के पैकेट में मिले 'पाकिस्तानी झंडे', गुब्बारे पर लिखा- '14 अगस्त जश्न-ए-आज़ादी'; मचा हड़कंप

राजस्थान के झालावाड़ में बिस्किट पैकेटों में पाकिस्तानी झंडे और “14 अगस्त जश्ने आज़ादी” लिखे गुब्बारे मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने माल जब्त कर जांच शुरू की, जो मध्य प्रदेश तक पहुंची है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झालावाड़ में बिस्किट पैकेटों में पाकिस्तानी झंडे और “14 अगस्त जश्ने आज़ादी” लिखे गुब्बारे मिले है.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ देश की मिट्टी में वतनपरस्ती का जज्बा जितना गहरा है, उतनी ही गहरी साज़िशें भी रची जा रही हैं. मंगलवार को जिले के गंगधार उपखंड से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. जिसने हर किसी को दंग कर दिया. यहां बच्चों के लिए बिक रहे बिस्किट पैकेटों के अंदर से पाकिस्तानी झंडे और 14 अगस्त जश्ने आज़ादी” लिखे गुब्बारे मिलने से इलाके में बवाल मच गया है.

बिस्किट के अंदर छिपे थे गुब्बारे

मामला तब उजागर हुआ जब कस्बे के एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के लिए आलोट रोड स्थित प्रहलाद राठौर नामक व्यक्ति की किराने की दुकान से बिस्किट खरीदे. घर पर बच्चों ने जैसे ही पैकेट के अंदर छिपे गुब्बारे को फुलाया, उस पर उभर आया हरे रंग का पाकिस्तानी झंडा और 14 अगस्त का जश्न. यह नज़ारा देखकर परिवार के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पड़ोसियों और पुलिस को दी.

घटना को लेकर लोगों में गुस्सा

घटना की खबर मिलते ही इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई. हिंदू संगठनों ने नारेबाज़ी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक बिस्किट नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी साजिश है, जिसे बच्चों की मासूमियत को निशाना बनाकर फैलाया जा रहा है.

पुलिस अलर्ट, एमपी तक पहुंची जांच

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दुकान से पूरा संदिग्ध माल जब्त कर लिया और थाने में सुरक्षित रखवा दिया. दुकानदार से जानकारी मिली है कि उसको यह माल मध्य प्रदेश के आलोट से आने वाला व्यापारी दिलीप पोरवाल देकर गया था. अब पुलिस ने जांच की दिशा सप्लाई नेटवर्क की तरफ मोड़ दी है.

Advertisement

हेड कांस्टेबल गोवर्धन ने बताया कि टीम मध्यप्रदेश के आलोट पहुंच चुकी है, जहां से इन बिस्किटों की सप्लाई हुई थी. आरोपी सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी साज़िश का खुलासा हो पाएगा. जिन बिस्कुट के पैकेट के साथ यह आपत्तिजनक सामग्री मिली है उन पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी का पता हावड़ा वेस्ट बंगाल का छपा हुआ है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम पुजारी को हटाने की थी तैयारी...फिर मां ने दिखाया चमत्कार! आज भी जारी है मंदिर का सदियों पुराना दस्तूर

Advertisement