जानवर से भी बदतर बना इंसान! जयपुर में 83 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म; आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा इलाके में 83 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे ग्रामीण इलाके शाहपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां इंसानियत शर्मसार हो गई जब एक 83 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. यह मामला बताता है कि समाज में कुछ लोग कितने नीचे गिर चुके हैं.

घटना बीती रात की है जब महिला घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे जबरदस्ती सुनसान जगह पर ले जाकर यह घिनौना काम किया. महिला की हालत देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए.

पुलिस की तेज कार्रवाई, तकनीक से पकड़ा गया आरोपी

मनोहरपुर थाने की पुलिस टीम को इस मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आ गई. उन्होंने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल किया. महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी का नाम लोकेश उर्फ लोकू है जो बिशनगढ़ गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की. शुरू में आरोपी टालमटोल करता रहा लेकिन पुलिस की दबाव वाली पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हरिजन समुदाय से ताल्लुक रखता है लेकिन अपराध में कोई भेदभाव नहीं किया जाता.

Advertisement

समाज को झकझोरने वाली घटना

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. बुजुर्ग महिला अब सदमे में है और उसका परिवार सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई जरूरी है ताकि अपराधियों में डर पैदा हो. शाहपुरा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है.

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त बढ़ाए और अंधेरे वाली जगहों पर लाइटें लगवाई जाएं. इस घटना से साफ है कि समाज को जागरूक होने की जरूरत है. पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी जहां उसे सजा मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 43 साल पहले जहां पिता ने इलाज के अभाव में तोड़ा था दम, वहीं बेटे ने खड़ा कर दिया करोड़ों का आधुनिक हॉस्पिटल