कर्नाटक के ट्रक कंटेनर में 7000 किलो मादक पदार्थ, डिलीवरी के लिए MP की कार कर रही थी एस्कॉर्ट, राजस्थान में ऐसे पकड़ा गया

राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध डोडा-पोस्त से भरा हुआ एक कंटेनर जब्त कर लिया. जिसमें पुलिस को करोड़ों रुपये का अवैध डोडा-पोस्त मिला है. साथ में 3 बड़े तस्कर भी पुलिस के हाथ लग गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में दौसा पुलिस और AGTF CID CB जयपुर की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने  अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ एक कन्टेनर जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जब्त किए गए कन्टेनर में 386 कट्टों में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था. जिसका वजन लगभग 7002.710 किलोग्राम है और इनकी बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है.  

कन्टेनर में भरा था 7002.710 किलोग्राम डोडा पोस्त

दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि अति.पुलिस अधीक्षक गुरूशरण राव के निर्देश पर दीपक कुमार मीना की देख रेख में दौसा पुलिस और AGTF CID CB जयपुर ने संयुक्त कार्यवाही कर 3 अन्तर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

ट्रक को एस्कॉर्ट करने वाली कार.

इन बदमाशों के कब्जे से 7002.710 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ डण्ठल भी जप्त किये हैं. इसके अलावा अवैध डोडा पोस्त डण्ठल को ले जाने के काम में लिया गया 1 आयसर कन्टेनर और एस्कॉर्ट करने वाली 1 ईनोवा कार को जब्त किया गया है.

नाकाबंदी कर जब्त किया पूरा माल

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मामले की जानकारी 06 फरवरी 2025 को एक सूचना पर प्राप्त हुई की महवा की तरफ से एक कन्टेनर नं. KA 51 D 8070 में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डन्टल सहित भरकर जयपुर की तरफ जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने समय पर नाकाबंदी कर दी और कन्टेनर को पकड़ लिया.

Advertisement

जिसके लिए दौसा पुलिस ने सिकरी मोड NH-21 पर नाकाबंदी की तो भरतपुर कि तरफ से एक कन्टेनर और कन्टेनर को एस्कॉर्ट कर रही एक ईनोवा कार नं.MP 06 BA 0845 को रूकवाकर कन्टेनर चालक, खलाशी और ईनोवा चालक का नाम पता पूछा. 

पूछताछ में पुलिस कोई हुआ शक

जिसमें उनके ऊपर शकर हुआ जिसके बाद पुलिस ने उक्त शक्शो के कन्टेनर को चैक किया तो उसमें अवैध डोडा पोस्त डण्ठल के 386 कट्टे भरे मिले. जिसके चलते बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही कन्टेनर को एस्कॉर्ट कर रही ईनोवा कार को भी जब्त कर लिया गया.

Advertisement

वहीं इस मामले में   NDPS ACT में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इसकी जांच सिकन्दरा थानाधिकारी के द्वारा की जा रही है. साथ ही पुलिस ने इन बदमाशों से तमाम माल और वाहनों को जब्त कर लिया है. 

पुलिस तस्करों से कर रही है पूछताछ

इसके साथ पुलिस अब तस्करों से गहनता से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि माल कहां जा रहा था और इसकी खरीद-फरोक्त कहां से हुई है. साथ ही इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल है.

Advertisement

गिरफ्तार किए हुए तस्कर सोनू निशोर पुत्र  मांगीलाल जिला भोपाल (मध्यप्रदेश), मनोज सिंह पुत्र भगवानदास जिला भोपाल (मध्यप्रदेश), हेमराज उर्फ बबलू पुत्र राधाकिशन जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) है.

यह भी पढ़ें- मनरेगा में धांधली, 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया Block Resource Person