वाह रे राजस्थान पुलिस! भैंस चोरी की शिकायत देने गई महिला से दुष्कर्म... 1 साल तक थानेदार बनाता रहा शिकार

राजस्थान के धौलपुर में एक महिला ने थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. जिसमें भैंस लौटाने के बहाने प्रभारी ने कई बार उसका शोषण किया. पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर .

Rajasthan News: हाल ही में राजस्थान पुलिस के डीजीपी पद को संभालते हुए राजीव कुमार शर्मा ने पूरे पुलिस महकमे को एक संदेश दिया था. जिसमें कहा गया था कि महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस मुख्य रूप से काम करेगी. राजस्थान पुलिस का पहला काम महिला सुरक्षा होगा. उनके आदेश के बाद पुलिसिंग में कई बदलाव किए गए और अभियान भी चलाए जा रहे. लेकिन धौलपुर में डीजीपी साहेब के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रक्षक पुलिस ही भक्षक बनी दिख रही है. राजस्थान के धौलपुर में ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद आप भी कहेंगे वाह रे राजस्थान पुलिस! जहां एक महिला अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंची, लेकिन थाना प्रभारी ने ही महिला के साथ दरिंदगी कर डाली.

यह घटना कई बार हुई थाना प्रभारी ने महिला की समस्या को दूर करने के नाम पर कई बार उसका दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद महिला ने थाना प्रभारी पर कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया है.

भैंस लौटने का आश्वासन देकर किया दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसकी भैंस चोरी हो गई थी. इसके बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार ने भैंस लौटाने के बहाने उसे सरकारी क्वार्टर पर बुलाया. इस दौरान थाना प्रभारी ने महिला से मोबाइल नंबर ले लिया. मोबाइल पर फोन करके थाना प्रभारी ने एक दिन महिला को सरकारी क्वार्टर में बुला लिया था.

महिला का आरोप लगाया कि सरकारी क्वार्टर में थाना प्रभारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही भैंस दिलाने का आश्वासन देकर थाना प्रभारी ने कई बार महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने महिला की भैंस को भी वापस करा दी थी. 

Advertisement

झूठे केस में फसाने की दी धमकी

महिला ने आगे बताया कि भैंस मिलने के बाद कुछ दिनों के पश्चात दोबारा चोरी हो गई. इसके बाद महिला फिर शिकायत लेकर थाना प्रभारी के पास पहुंची थी. महिला ने आरोप लगाया फिर भैंस दिलाने का आश्वासन देकर प्रभारी ने फिर से सरकारी क्वार्टर में दुष्कर्म किया था. जब महिला की भैंस वापस नहीं आई तो थाना प्रभारी पर महिला ने दबाव बनाया. इ

सके बाद थाना प्रभारी ने झूठे केस में फसाने की धमकी देकर महिला को भगा दिया. महिला ने बताया उसका पति बाहर मजदूरी का काम करता है और अकेली वह घर पर रहती है. थाना प्रभारी ने कई बार उसकी इज्जत लूटी है.

Advertisement

थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर  

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया है. महिला पुलिस थाने में थाना प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया है.

महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार इस मामले की जांच कर रही है. उधर मामले को लेकर आईजी के निर्देश पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- किरोड़ी ने कहा- नेतागिरी भुला दूंगा, बेनीवाल बोले- तुम बिकाऊ हो, SI भर्ती पर लाइव डिबेट में तू-तड़ाक