नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा युवक, रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई; आखिरकार दे दी जान 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 16 वर्षीय छात्रा ने युवक की लगातार छेड़छाड़ और पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर जहर खा लिया. उसकी मौत के बाद परिजनों हंगामा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाबालिग लड़की आयुषी.

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में धम्बोला थाना इलाके के पीठ गांव में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है. यहां की 16 साल की छात्रा आयुषी पाटीदार जो बारहवीं कक्षा पास कर चुकी थी और जगदीश पाटीदार की बेटी थी उसने एक युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खा लिया. परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई.

आयुषी 14 दिसंबर को घर से बीएसटीसी का फॉर्म भरने निकली थी. गांव का युवक जावेद उसका पीछा करने लगा और जहां-जहां वह गई वहां उसे तंग करता रहा. पहले भी जावेद उसे रोज परेशान करता था. इससे तंग आकर आयुषी ने परिवार के साथ उसी दिन धम्बोला थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.

जहर खाने से मौत और परिवार का गुस्सा

पुलिस की लापरवाही से हताश होकर 16 दिसंबर की शाम आयुषी ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया. इलाज के लिए उसे उदयपुर ले जाया गया जहां 17 दिसंबर को उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार और समाज के लोग भड़क उठे.

पहले वे धम्बोला थाने के बाहर धरने पर बैठे लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वे पीठ पुलिस चौकी पहुंचे. वहां रातभर परिजन और सर्व समाज के लोग चौकी के बाहर डटे रहे. वे छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.

Advertisement

मांगें पूरी न होने तक अंतिम संस्कार से इनका

रपरिजन और समाज के लोगों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. उनकी मुख्य मांगें हैं आरोपी जावेद की तुरंत गिरफ्तारी उसके घर पर बुलडोजर चलाना शिकायत पर कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम मृतका के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: शौचालय में लगी थी दीपक के आकार वाली टाइल्स, विरोध के बाद नगर पालिका ने चिपकाए न्यूजपेपर

Advertisement