Rajasthan: पिता ने बेटी-नवासे पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, नवासे की मौके पर मौत बेटी गंभीर घायल

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और नन्हे नवासे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें तीन साल का मासूम जान से हाथ धो बैठा जबकि की बेटी काजल की हालत नाजुक बनी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बांसवाड़ा जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और नन्हे नवासे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक पारिवारिक झगड़े ने दर्दनाक रूप ले लिया. सेंट्रल जेल के पास बसी मदारेश्वर कॉलोनी में गुरुवार शाम को एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी और नन्हे नवासे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल का मासूम हसलन जान से हाथ धो बैठा जबकि 27 साल की बेटी काजल की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी पिता शौकत घटनास्थल से भाग निकला. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसकी धर दबोचने की कोशिश तेज कर दी है. यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी फैला रही है.

पत्नी पर ईंट से वार

सबसे पहले तो सुबह ही घर में कलह शुरू हो गई. शौकत का अपनी पत्नी से छोटे-मोटे विवाद ने तूल पकड़ लिया. गुस्से में उसने पत्नी के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. पत्नी को चोटें तो आईं लेकिन समय पर इलाज से वह ठीक हो गई. दोपहर भर घर में सन्नाटा छाया रहा. फिर शाम ढलते-ढलते करीब छह बजे पुराना गुस्सा फिर भड़क उठा. शौकत ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सीधा अपनी बेटी काजल तथा उसके तीन साल के बेटे हसलन पर टूट पड़ा. काजल के शरीर पर गहरी चोटें लगीं जबकि बच्चे के सिर पर ऐसा वार हुआ कि वह खून से लथपथ हो गया.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हमले की आवाज सुनते ही मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई. पड़ोसी दौड़े-भागे आए. उन्होंने फौरन एंबुलेंस बुलाई और काजल व हसलन को जिला अस्पताल ले जाया. वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. काजल को प्राथमिक उपचार देकर उदयपुर के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी जान बचाने की जद्दोजहद जारी है. इस बीच शौकत मौके से गायब हो चुका था.

अस्पताल में नया हंगामा, मृत बच्चे में हलचल

अस्पताल पहुंचते ही एक और डरावना मोड़ आ गया. परिजनों ने मृत बताए गए हसलन के शरीर में कुछ हलचल महसूस की. घबराहट में वे बच्चे को लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचे. डॉक्टरों ने तुरंत ईसीजी जांच की लेकिन पुष्टि हो गई कि बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. यह खबर सुनते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. अस्पताल में चीखें गूंजने लगीं. पूरा परिवार सदमे में डूब गया.

Advertisement

मायके में गुजरे तीन महीने

काजल की जिंदगी पहले से ही मुश्किलों से घिरी हुई थी. कुशलगढ़ के अरबाज से उसकी शादी हुई लेकिन वैवाहिक जीवन में दरारें पड़ गईं. झगड़ों के कारण वह अपने दो मासूम बच्चों समेत पिछले तीन महीनों से पिता शौकत के घर लौट आई थी. मदारेश्वर कॉलोनी में ही वह शांतिपूर्वक रह रही थी. अब इस घटना ने उसके परिवार को और तोड़ दिया.

स्नेह करने वाले पिता का यह रूप

मोहल्ले वाले हैरान हैं. सब बताते हैं कि शौकत अपने नवासे हसलन और नातिन से बेहद प्यार करता था. वह अक्सर कहता फिरता कि ये बच्चे उसके जिम्मे हैं और वह इन्हें ही पालेगा. लाड़-प्यार से रखता था. ऐसे में अचानक कुल्हाड़ी उठाकर हमला करना सबके होश उड़ा गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह देखकर तो रोंगटे खड़े हो गए.

Advertisement

फरार आरोपी की तलाश तेज

घटना की भनक लगते ही सीआई रूपसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने साक्ष्य जुटाए और हत्या का मुकदमा दर्ज किया. एक विशेष टीम शौकत को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. डिप्टी गोपीचंद मीणा भी अस्पताल जाकर परिजनों से बात की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मोबाइल ने छीनी 12 साल के मासूम की जिंदगी, पिता ने गेम खेलने से रोका तो फांसी के फंदे से झूला 

Advertisement