Rajasthan: टीचर थर्ड ग्रेड, पटवारी और PTI में हुआ फर्जीवाड़ा, SOG की बड़ी कार्रवाई;  तीन डमी कैंडिडेट पकड़े  

राजस्थान की SOG ने भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अध्यापक, पटवारी और PTI भर्ती में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में एसओजी ने कार्रवाई करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan News: राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है. हाल ही में SOG ने तीन अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई अध्यापक थर्ड ग्रेड, पटवारी और PTI भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट और फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वालों के खिलाफ की गई है.

अध्यापक भर्ती में फर्जीवाड़ा

SOG ने अध्यापक थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास करने वाले राकेश कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया. राकेश वर्तमान में बौली में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत है. जांच में पता चला कि उसने गलत तरीके से परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की थी. SOG अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है ताकि इस फर्जीवाड़े के पीछे का पूरा नेटवर्क सामने आ सके.

पटवारी भर्ती में धोखाधड़ी

पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में भी SOG ने एक आरोपी सागर मीणा को पकड़ा है. सागर ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की थी और वर्तमान में वह अजमेर के नसीराबाद में पटवारी के पद पर तैनात है. SOG की इस कार्रवाई से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

PTI भर्ती में फर्जी डिग्री का खुलासा

PTI भर्ती परीक्षा 2022 में सौरव कल्ला को गिरफ्तार किया गया है. सौरव वर्तमान में बांसवाड़ा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में PTI के पद पर कार्यरत है. जांच में सामने आया कि उसने जयपुर विश्वविद्यालय से बैक डेट में फर्जी B.Ed डिग्री बनवाकर भर्ती में शामिल हुआ था.

Advertisement

SOG की सख्ती

SOG की टीमें तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही हैं. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है. SOG की इस कार्रवाई से भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया है. SOG ने साफ किया है कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर को अस्पताल में ही बम से उड़ाने की धमकी, कहा- हम केवल 700 मीटर दूर हैं

Advertisement