राजस्थान के निराश युवाओं के लिए अच्छी खबर, RPSC ने इस पद पर निकाली 500 भर्तियां... जानें पूरी डिटेल

राजस्थान में RPSC ने प्राध्यापक-कृषि के 500 पदों के लिए भर्ती शुरू की है. जिसके आवेदन 4 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक होंगे. विस्तृत जानकारी RPSC वेबसाइट पर उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RPSC कार्यालय अजमेर.

Rajasthan News: राजस्थान में एक तरफ तो SI भर्ती परीक्षा रद्द होने की वजह से बवाल मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर सामने आया है. जिसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-कृषि (स्कूल शिक्षा) के 500 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो कृषि शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

जानें क्या है भर्ती की खास बातें

आयोग ने बताया कि इन 500 पदों का वर्गवार वर्गीकरण जल्द ही अलग से जारी किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा पैटर्न और अन्य जरूरी जानकारी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होंगे.

जानें कब और कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 3 अक्टूबर 2025 की रात 12 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदन में कोई गलती न हो और प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो।

परीक्षा और केंद्र की जानकारी

परीक्षा की तारीख और केंद्रों की जानकारी RPSC समय-समय पर अपनी वेबसाइट के जरिए साझा करेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी अपडेट छूट न जाए.

Advertisement

अभ्यर्थियों के लिए आयोग की अंतिम सलाह

उम्मीदवार समय सीमा का ध्यान रखें और जल्द से जल्द आवेदन करें. यह मौका चूकना नहीं चाहिए. अधिक जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने सपनों को साकार करें.

यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी को बनाया क्राइम पार्टनर, जयपुर में 22 लाख चोरी... फिर चढ़ावा देने चोर पहुंचा खाटूश्याम